TEMPLES

टिम्मर सैंण बाबा बर्फानी की पूजा के बाद पहली बार यात्रा हुई शुरू

  • अमरनाथ की तरह केआकार लिए हुए हैं यहाँ शिव लिंग
  • पांच से अधिक शिवलिंग हैं गुफा में विराजमान

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

जोशीमठ : उत्तराखंड में पहली बार टिम्मरसैंण महादेव ( बर्फ के शिशिवलिंग)की यात्रा विधिवत रूप से शुरू हुई , भारी बर्फबारी के चलते जगह जगह बर्फ के ग्लेशियर और खस्ताहाल सड़क के बावजूद यात्रियों में तथा क्षेत्र वासियों में काफी उत्साह के बीच लगभग 150 श्रद्धालुओं ने गुफा में बर्फ के शिवलिंग के दर्शन किये। वहीं  क्षेत्र वासियों में सरकार के इस यात्रा को लेकर उदासीन रवैये से काफी रोष था, यात्रा में आये श्रद्धालुओं सहित स्थानीय लोगों का कहना है कि इनरलाइन परमिट से क्षेत्र वासियों तथा यात्रियों को भारी दिक्कत हो रही है , जबकि इनरलाइन परमिट नीती के ढाई किलोमीटर बाद लागू होता है।

चमोली जिले की नीती घाटी स्थित टिम्मरसैंण महादेव मंदिर में सोमवार को शिव के जयकारे के साथ बाबा बर्फानी की यात्र शुरू हो गई। सुबह नीति गांव में नंदा देवी की पूजा अर्चना के बाद क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रकाश रावत व जोशीमठ के नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार ने यात्र विधिवत शुरू कराई। टिम्मरसैण गुफा में प्राकृतिक बर्फ के शिवलिंग के दर्शन कर लोगों ने मनौतियां मांगी। इस दौरान 400 से अधिक लोगों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए, जिसमें स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक व बाहर से आए यात्री भी शामिल थे।

चमोली जिले की नीती घाटी के टिम्मरसैंण में स्थित महादेव की गुफा में बर्फ का शिवलिंग विराजमान है। हालांकि यह अब तक केवल स्थानीय लोगों तक ही सीमित था। इस बार बाबा बर्फानी की यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया गया तो शिवभक्तों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए। पहले यह यात्रा फरवरी में शुरू होनी थी। परंतु ज्यादा बर्फबारी के चलते यात्रा  शुरू नहीं हो पाई । शासन प्रशासन की बेरूखी के बाद स्थानीय लोगों ने नीती महादेव सेवा समिति बनाकर यात्रा शुरू की है।

समिति के अध्यक्ष शेर सिंह राणा के नेतृत्व में नीती पुल से एक किमी पैदल चलकर टिम्मरसैण पहुंचे ग्रामीणों ने शिव की पूजा अर्चना कर बाबा बर्फानी के दर्शन किए । टिम्मरसैण बाबा बर्फानी गुफा में प्रवेश से पहले पहाड़ी से गिरने वाली जल धारा से भक्तों को स्वत: स्नान होता है। गमशाली, बांपा समेत आसपास के गांवों में यात्रियों के ठहरने का इंतजाम किया गया है। टिम्मरसैंण गुफा के अंदर मुख्य शिवलिंग के अलावा अन्य शिवलिंग भी बने हुए हैं। उन्होंने बताया बाबा बर्फानी की गुफा में पांच से अधिक छोटे बड़े बर्फ के शिवलिंग विराजमान हैं। वहीं एक 12 फिट ऊंचा बर्फ का शिवलिंग भी बना हुआ है। बाबा बर्फानी के भक्तों ने ढ़ोल नगाड़ों के साथ एक किमी पैदल यात्रा कर बर्फानी बाबा की पूजा अर्चना की। मंदिर के स्थानीय मंदिर के पुजारी बचन सिंह खाती ने कहा कि बाबा बर्फानी की गुफा में पांच से अधिक शिवलिंग आकर लिए हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह यात्रा अभी अगले माह तक तब तक चलेगी जब तक बर्फानी बाबा विराजमान रहेंगे।

बांपा के प्रधान धर्मेंद्र पाल ने बताया कि यात्रियों को ठहरने के लिए गमशाली बांपा, नीति सहित आसपास के गांवों में पर्याप्त व्यवस्था है। इस अवसर पर रामकृष्ण सिंह राणा, बचन सिंह खाती, खीम सिंह खाती, प्रेम सिंह फोनिया, सरस्वती देवी, ठाकुर सिंह राणा, यशपाल सिंह डुंगरियाल, लक्ष्मण फरकिया, शंकर सिंह धीरेंद्र गडोरिया सहित स्थानीय लोग शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
Translate »