श्रद्धालुओं में से एक श्रद्धालु ने हमें यह वीडियो भेजा है आप भी देखिये
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
गुप्तकाशी : उत्तराखंड में गुरुवार सुबह मौसम का मिज़ाज़ जो बदला तो प्रदेश के अधिकतर इलाकों में सुबह बादल ही बादल नज़र आए । वहीं दोपहर होते-होते मौसम ने अपना असर दिखाया और केदारनाथ धाम में इस यात्राकाल की पहली बर्फबारी शुरू हुई। अचानक हुई बर्फबारी से धाम में जहां ठंड बढ़ गई वहीं ठंड के बीच ही धाम पहुंचे श्रद्धालुओं ने बर्फबारी का मजा लिया और श्रद्धालु बर्फबारी की वीडियो बनाते नज़र आए । इन्हीं श्रद्धालुओं में से एक श्रद्धालु ने हमें यह वीडियो भेजा है आप भी देखिये।
केदारनाथ धाम में गुरुवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई। धाम के साथ ही वासुकीताल व दुग्ध गंगा की पहाड़ियों पर बर्फबारी शुरू हुई। जबकि पूर्वान्ह 11 बजे से केदारनाथ में भी बर्फ गिरनी शुरू हो गई थी, जो लगभग तीन घंटे तक होती रही। शीतकाल की पहली बर्फबारी का धाम में मौजूद श्रद्धालुओं ने भरपूर आनंद लिया।
बर्फबारी से केदारपुरी समेत पड़ावों पर ठंड बढ़ गई है। केदारनाथ में आदिगुरु शंकराचार्य समाधि स्थल का पुनर्निर्माण कार्य कर रही वुड स्टोन कंस्ट्रक्शन कंपनी के टीम प्रभारी कैप्टन सोबन सिंह बिष्ट ने बताया कि तीन घंटे तक रूक-रूककर हल्की व तेज बर्फबारी होती रही। लेकिन अभी बर्फ कहीं भी जम नहीं पाई।जबकि केदारपुरी के चारों तरफ ऊंची पहाड़ियों पर हल्की बर्फ जमी हुई है, जिससे शीतलहर चलने लगी और ठिठुरन बढ़ गई है।
उन्होंने बताया कि केदारनाथ में अधिकतम तापमान 8 और न्यूनतम माइनस 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। द्वितीय केदार मद्महेश्वर व तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के ऊपरी क्षेत्रों में भी सीजन का पहला हिमपात हुआ है। खराब मौसम के कारण पड़ावों पर भी ठंड बढ़ गई है।
उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में गुरुवार की सुबह बादल छाए रहे। जिससे ठंड में इजाफा हो गया है। देहरादून सहित विकासनगर, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल में बादल छाए रहे। अन्य इलाकों में हल्की धूप के साथ सुबह की शुरुआत हुई। हालांकि धीरे-धीरे दिन के साथ धूप खिलने से ठंड का अहसास कुछ कम हुआ।
मौसम केंद्र के अनुसार अगले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट हो सकती है। इससे रात को ठंड में बढ़ेगी। केदारनाथ में अभी तक 58103 तीर्थयात्री भगवान केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि अभी तक बदरीनाथ और केदारनाथ में 134835 तीर्थयात्री दर्शनों को पहुंचे हैं।