NATIONALTOURISMUttar Pradesh
काशी विश्वनाथ धाम की पहली वर्षगांठ।
देवभूमि मीडिया ब्यूरो— काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की पहली वर्षगांठ काशीवासियों की स्मृतियों में दर्ज हो जाएगी। बता दें कि लोकार्पण उत्सव मनाने के लिए बाबा का धाम सज-धजकर तैयार हो गया है।बाबा विश्वनाथ के मंदिर क्षेत्र से लेकर गंगा द्वार तक रंग-बिरंगी रोशनी श्रद्धालुओं को लुभा रही है।
तो वही मंगलवार की मंगला आरती के साथ ही धाम के लोकार्पण के प्रथम वर्षगांठ का उत्सव आरंभ हो जाएगा। काशीवासियों के साथ ही देश भर के श्रद्धालु बाबा की भव्य मंगला आरती के साक्षी बनेंगे। इसके साथ ही बाबा का दरबार आम श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा।
दोपहर में धाम की यज्ञशाला में मंत्रों की आहुतियां अर्पित होंगी तो दंडी स्वामियों के लिए भंडारे का भी आयोजन होगा। काशी विद्वत परिषद और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से धाम की एक साल की यात्रा पर संगोष्ठी होगी। शाम को अनुराधा पौडवाल सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगी।
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 दिसंबर 2021 को किया था लोकार्पण।
-50 हजार वर्गमीटर में बने 434 करोड़ रुपये की परियोजना के पहले चरण में बनकर तैयार धाम को किया था समर्पित।
– लोकार्पण के बाद धाम के 33 भवनों में से अभी 14 भवनों का हो रहा संचालन।
– दूसरे चरण के काम के लिए 60 करोड़ रुपये हुए अतिरिक्त खर्च।
– 11 महीने में सात करोड़ श्रद्धालुओं ने बाबा दरबार में लगाई हाजिरी।
– वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक बाबा विश्वनाथ को 27 करोड़ का चढ़ावा मिला।
– लोकार्पण के बाद से अब तक यहां पर 40 करोड़ रुपये का चढ़ावा चढ़ा है।
– 2018-19 के वित्तीय वर्ष में सर्वाधिक 26.65 करोड़ रुपये का चढ़ावा चढ़ा था।
– गर्भगृह और बाहरी दीवार पर लगा है 60 किलोग्राम सोना, 37 किलोग्राम गर्भगृह और 23 किलोग्राम सोना बाहरी दीवारों पर लगा।
।