NATIONAL

केदारनाथ के बाद बुधवार को बदरीनाथ पहुंचे फिल्म अभिनेता रजनीकांत

बद्रीनाथ में 20 मिनट तक की पूजा अर्चना 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : फिल्म अभिनेता रजनीकांत अपनी बेटी ऐश्वर्या और दामाद धनुष के साथ बुधवार सुबह बद्रीनाथ धाम पहुंचे। जहां उन्होंने सपरिवार प्रातः लगभग आठ बजे भगवान बद्रीनाथ के दर्शन कर  20 मिनट तक गर्भगृह में पूजा -अर्चना की।

सुपर हीरो रजनीकांत ने बाबा बदरीनाथ से जहां देश की समृद्धि मांगी वहीं अपने परिवार की सुख शांति की मन्नत मांगी। उन्होंने अपनी बेटी और दामाद के साथ भगवान बद्रीनाथ के वेद पाठ में भी प्रतिभाग किया। इस दौरान ठण्ड के कारण रजनीकांत  मंकी कैप, शॉल और दस्ताने पहनकर मंदिर परिसर में पहुंचे थे। बद्रीनाथ धाम में उनके प्रशंसक उन्हें इस लिबास में बिलकुल भी नहीं पहचान पाए। प्रातः मंदिर के दर्शन, पूजा अर्चना बद्रीनाथ में पूजा-अर्चना के बाद वे ऋषिकेश लौट गए।

गौरतलब हो कि बीते दिन मंगलवार को रजनीकांत अपनी पुत्री और दामाद के साथ केदारनाथ धाम पहुंचे थे यहां उन्होंने बाबा केदार के दर्शन कर रुद्राभिषेक कर जलाभिषेक भी किया था। 

Related Articles

Back to top button
Translate »