CHAMOLIUttarakhandUTTARAKHAND

श्री बदरीनाथ मंदिर पहुंचे फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार दर्शन- वेदपाठ -पूजा अर्चना की

रिपोर्ट भगवान सिंहचमोली : फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे। हैलीपेड से श्री बदरीनाथ मंदिर पहुंचे तथा भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये तथा वेदपाठ -पूजा अर्चना की।

श्री बदरीनाथ मंदिर परिसर में श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने फिल्म अभिनेता का हैलीपेड पर स्वागत किया।तथा मंदिर में भगवान बदरीविशाल का प्रसाद, तुलसी माला भेंट की।

इस अवसर पर यात्रा मजिस्ट्रेट युक्ता मिश्रा,प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी,धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, थाना प्रभारी केसी भट्ट आदि मौजूद रहे। इससे पहले फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार 23 मई को केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे थे।

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने मंदिर में दर्शन के पश्चात सिंह द्वार पर तीर्थयात्रियों का भी अभिवादन किया।

यात्रा व्यवस्थाओं को भी सराहा कहा देवभूमि उत्तराखण्ड आकर वह अविभूत हुए है। उल्लेखनीय है आज फिल्म अभिनेता श्री जागेश्वर शिव मंदिर अल्मोड़ा में दर्शन के पश्चात सीधे बदरीनाथ धाम पहुंचे।

Related Articles

Back to top button
Translate »