NATIONAL

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने JEE-Main Exam को लेकर बड़ी घोषणा

यह फैसला नई शिक्षा नीति की उस विशेषता को ध्यान में रखकर लिया गया जिसमें स्कूली शिक्षा स्तर पर क्षेत्रीय भाषाओं को प्रोत्साहित करने की कही गई है बात : ”निशंक”

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
नई दिल्ली : केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ”निशंक” ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि ज्वॉइंट एडमिशन बोर्ड (जेएबी) अब अगले वर्ष से JEE Main परीक्षा का आयोजन और अधिक क्षेत्रीय भाषाओं यानि Regional Languages में करेगा। यह फैसला नई शिक्षा नीति ( New Education Policy 2020 ) की उस विशेषता को ध्यान में रखकर लिया गया है जिसमें स्कूली शिक्षा स्तर पर क्षेत्रीय भाषाओं को प्रोत्साहित करने की बात कही गई है। 
केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक ने ट्वीट कर कहा, ‘NEP-2020 के विजन के मद्देनजर JAB अगले वर्ष से JEE Main अब और भी कई अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित करेगा। जो भी राज्य अपनी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाएं क्षेत्रीय भाषाओं में कराते हैं, अब उन सभी भाषाओं में JEE को कराया जाएगा। इसके अलावा जो राज्य JEE Main के स्कोर के आधार पर अपने यहां के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन देते हैं, वहां की क्षेत्रीय भाषा को परीक्षा में शामिल किया जाएगा।’

निशंक ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात की तरफ ध्यान दिलाया था कि PISA परीक्षा में सबसे अच्छा प्रदर्शन वाले देशों ने दिशानिर्देशों का माध्यम मातृभाषा रखा हुआ है। जेईई मेन को लेकर इस फैसले के दूरगामी प्रभाव होंगे। जेएबी का फैसला प्रश्नों को बेहतर ढंग से समझने और अच्छा स्कोर करने में स्टूडेंट्स की मदद करेगा।’ 

अभी जेईई परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी के अलावा गुजराती में होती है। अगले साल से यह परीक्षा बांग्ला, असमी, कन्नड़, मराठी, उड़िया, तमिल, उर्दू तथा तेलुगू में भी आयोजित की जाएगी। इसके लिए एनटीए द्वारा तैयारियां की जा रही हैं।
देश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिये संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-मेन्स का आयोजन वर्ष में दो बार होता है। इस परीक्षा का आयोजन एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) द्वारा किया जाता है। 

Related Articles

Back to top button
Translate »