CRIMEDEHRADUNHEALTH NEWSSTATESUTTARAKHAND

नकली शराब का भंडाफोड़, तो 150 पेटी जब्त……

 खबर देहरादून से है। जंहा आबकारी विभाग ने माजरी माफी में नकली शराब के गोदाम जब्त किया है।तो यहां से 150 पेटी नकली शराब जब्त की गई है। तो मौके से एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है।तो यह शराब महंगे ब्रांड का बताकर अवैध रूप से सप्लाई की जा रही थी। तो अब आबकारी विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 तो जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान ने बताया कि कुछ दिन पहले माजरी माफी क्षेत्र में नकली शराब बनाने की सूचना मिली थी। और बुधवार को वहां एक मकान में छापा मारा गया तो भारी मात्रा में खाली और भरी हुई शराब की बोतलें मिलीं। तो कुछ पेटियों में भी शराब की पैकिंग की जा रही थी। आबकारी की टीम को देखकर कुछ लोग भाग गए जबकि एक  आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 तो उन्होंने बताया कि गोदाम में उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग के होलोग्राम भी बरामद हुए हैं। तो इनकी संख्या लाखों में है। और इसके अलावा कुछ लेबल भी जब्त किए गए हैं। इन पर फॉर सेल डिफेंस पर्सनल लिखा हुआ था। यानी यह शराब कैंटीन की बताकर भी बेची जा रही थी। शराब महंगे ब्रांड की बोतलों में भरी गई थी। वहां से तकरीबन 12 लाख रुपये की कीमत की 150 पेटी शराब बरामद हुई है।

 तो शुरुआती जांच में पता चला है कि इस शराब को सस्ती बताकर बेचा जाता था। और लोग डिफेंस की शराब को अच्छा मानते हैं। कुछ लोग इस शराब को सप्लाई करने में भी जुटे थे। डिफेंस की शराब सस्ती होती है तो इसके लिए वे इसे खरीद रहे थे।तो इस शराब को पहाड़ों में भेजने की भी आशंका है। वहां लोग सस्ती शराब के चक्कर में इसे खरीद लेते हैं। तो इस मामले में जांच की जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button
Translate »