ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर बन रहे है नकली गुटके, तीन आरोपी गिरफ्तार…
रुद्रपुर की घटना के बाद पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम कबाड़ियों के गोदाम चेक कर रही है। एक सूचना के आधार पर टीम ने बसई इस्लामनगर स्थित एमएच प्लास्टिक इंडस्ट्रीज पर छापा मारा तो इस फैक्टरी को प्लास्टिक दाना तैयार करने की अनुमति है। वहां लंबे समय से सिंगल यूज प्लास्टिक का निर्माण हो रहा था। फैक्टरी के एक हिस्से में नामचीन ब्रांडों का गुटका और पान मसाले का तैयार और कच्चा माल बरामद हुआ।तो खाद्य निरीक्षक पवन कुमार ने परीक्षण के लिए बरामद माल का सेम्पल ले लिया।
सीओ ने बताया कि बरामद माल की कीमत करीब 15 लाख रुपये और सिंगल यूज प्लास्टिक की कीमत दस लाख रुपये से अधिक बताई गई है। नायब तहसीलदार राकेश चंद्र के नेतृत्व में राजस्व टीम ने फैक्टरी को सील कर दिया है।गुटका बनाने की फैक्टरी में छापे के दौरान गिरोह का मुखिया पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गया। वह दो वर्ष पूर्व मुरादाबाद में नकली गुटका बनाने के आरोप में जेल जा चुका है।
तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक देवेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने वहां से बड़े ब्रांडों का नकली पान मसाला, पाउच भरने की एक मशीन, चार बोरी अलग-अलग कंपनी के रेपर रोल आदि बरामद किए थे।
बताया गया है कि इस गिरोह का मुखिया पहले गुटका बनाने की कंपनी में काम करता था। वहां से काम सीखने के बाद उसने मुरादाबाद में नकली गुटका तैयार करने की फैक्टरी लगा ली। एक आरोपी शाने आलम के चाचा शकील ने बताया कि उसका भतीजा दो दिन पहले ही वहां मजदूरी करने के लिए आया था। शकील का कहना है कि पुलिस गिरोह के मुुखिया को तलाशने के बजाय मजदूरों को जेल भेज रही है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से इस मामले में गहन पड़ताल करने की मांग की है।