ALMORA

नकली कमांडेंट दहेज लेकर तलाशता था दूसरा शिकार

रानीखेत,(अल्मोड़ा): युवतियों से दोस्ती गांठकर शादी करने के बाद दहेज हड़पने वाले नकली कमांडेंट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक युवती उससे पहले ही धोखा खा चुकी थी, उसने दूसरी को भी शिकार बना दिया। उसकी पोल जब खुली तो ससुराल वालों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

धोखाधड़ी का मामला तब खुला जब धोखा खा चुकी रुडकी की लडकी का फेसबुक पर दूसरी नवविवाहिता से संपर्क हुआ। यह भी खुलासा हुआ कि हरिद्वार के गंगनहर थाने में फर्जी असिस्टेंट कमांडेंट के खिलाफ पूर्व में मुकदमा दायर है। इधर दहेज के दो लाख रुपये लेने ससुराल पहुंचे ठग को ससुरालियों ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

खुद को सीआइएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट बताने वाले 23 वर्षीय कुलदीप कुमार उर्फ काला उर्फ कुलदीप जोशी पुत्र रामप्रसाद काला निवासी पजयाडा, गैरसैण की कुछ माह पूर्व फेसबुक पर गनियाद्योली की लडकी से दोस्ती हो गई।

युवती लोनिवि में क्लर्क के पद तैनात है। कुछ समय बाद युवक ने विवाह का प्रस्ताव रखा। असिस्टेंट कमांडेंट के ऑफर को महिला क्लर्क ने स्वीकार कर लिया। बीती चार मई को विवाह तय हुआ। कुलदीप ने रानीखेत आकर एक मंदिर में महिला क्लर्क से शादी कर ली।

उधर, रुडकी की एक अन्य युवती का महिला क्लर्क से फेसबुक पर संपर्क हुआ तो सनसनीखेज खुलासा हुआ। उसने गनियाद्योली की नवविवाहिता को धोखाधडी का शिकार होने की बात कही। यह भी बताया कि यह शातिर उसे भी झांसे में ले शादी कर चुका है। बाद में दहेज के नाम पर रुपये ऐंठ छोड कर चला गया।

चूंकि कुलदीप महिला क्लर्क से भी दहेज के तौर पर दो लाख की डिमांड करने लगा था। लिहाजा शक यकीन में बदलने लगा। बीते रोज कुलदीप को गनियाद्योली बुलाया गया, जहां ससुरालियों ने पकड कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। फर्जी असिस्टेंट कमांडेंट के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »