नामी बैडमिंटन कोच सुमन के घर से बरामद हुआ नकली बैडमिंटन रैकेट का जख़ीरा

- कोच बेच रहा था असली के नाम पर नकली बैडमिंटन रैकेट
- पटियाला हाउस कोर्ट के आदेश पर कोर्ट कमिशनर ने मारा छापा
- बैडमिंटन रैकेट की खेप को सील कर उसी के ही किया सुपुर्द
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
हरिद्वार : बैडमिंटन के एक कोच के घर से नकली बैडमिंटन की रैकेट कथित योनेक्स की खेप बरामद हुई है। यह रैकेट जानी मानी कंपनी योनेक्स की बताई जा रही थी। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के आदेश पर हुई छापामारी के दौरान यह खुलासा हुआ है। कोर्ट कमिश्नर की अगुवाई में पहुंची टीम ने बरामद बैडमिंटन रैकेट की खेप के संबंध में लिखित में लेने के बाद दिल्ली लौट गई।
बृहस्पतिवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट की ओर से नियुक्त किए कोर्ट कमिश्नर भूपेश नरूला, योनेक्स कंपनी के अधिकारी सुपाची साही ज्वालापुर कोतवाली पहुंचे। उन्होंने जानकारी दी कि पिछले कुछ समय से कंपनी के नकली बैडमिंटन रैकेट एक कोच के घर होने की सूचना मिल रही है।
इसलिए कोर्ट ने इसके लिए कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति कर कार्रवाई के आदेश दिए। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को साथ लेकर कोर्ट कमिश्नर और कंपनी के अधिकारियों की टीम सीधे कोच सुमन पुत्र अमर पाल निवासी मोहल्ला लोधामंडी पहुंची।