SPORTS

नामी बैडमिंटन कोच सुमन के घर से बरामद हुआ नकली बैडमिंटन रैकेट का जख़ीरा

  • कोच बेच रहा था असली के नाम पर नकली बैडमिंटन रैकेट 
  • पटियाला हाउस कोर्ट के आदेश पर कोर्ट कमिशनर ने मारा छापा
  • बैडमिंटन रैकेट की खेप को सील कर उसी के ही किया सुपुर्द

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

हरिद्वार : बैडमिंटन के एक कोच के घर से नकली बैडमिंटन की रैकेट कथित योनेक्स की खेप बरामद हुई है। यह रैकेट जानी मानी कंपनी योनेक्स की बताई जा रही थी। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के आदेश पर हुई छापामारी के दौरान यह खुलासा हुआ है। कोर्ट कमिश्नर की अगुवाई में पहुंची टीम ने बरामद बैडमिंटन रैकेट की खेप के संबंध में लिखित में लेने के बाद दिल्ली लौट गई।  

बृहस्पतिवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट की ओर से नियुक्त किए कोर्ट कमिश्नर भूपेश नरूला, योनेक्स कंपनी के अधिकारी सुपाची साही ज्वालापुर कोतवाली पहुंचे। उन्होंने जानकारी दी कि पिछले कुछ समय से कंपनी के नकली बैडमिंटन रैकेट एक कोच के घर होने की सूचना मिल रही है।

इसलिए कोर्ट ने इसके लिए कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति कर कार्रवाई के आदेश दिए। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को साथ लेकर कोर्ट कमिश्नर और कंपनी के अधिकारियों की टीम सीधे कोच सुमन पुत्र अमर पाल निवासी मोहल्ला लोधामंडी पहुंची।

टीम जब घर के अंदर दाखिल हुए तब बड़ी संख्या में बैडमिंटन रैकेट बरामद हुए, इसके अलावा खेलकूद का अन्य सामान भी मिला। पुलिस ने कोच के घर से मिले बैडमिंटन रैकेट की खेप को सील कर उसी के ही सुपुर्द कर दिया। कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया कि इस अग्रिम कार्रवाई अब दिल्ली की पटियाल हाउस कोर्ट में होगी। 

बैडमिंटन कोच के बारे में यह बात उठ रही है कि वह खिलाड़ियों को योनेक्स कंपनी के नाम पर नकली सामान देकर उन्हें ठग ही रहा होगा। पन्ना लाल भल्ला कालेज के पास बने सिटी कांपलेक्स में भी कोच बैडमिंटन की कोचिंग देता है और ठीक ठाक फीस भी वसूलता है। पुलिस से लेकर प्रशासन के कई बड़े अधिकारियों से भी सुमन की नजदीकी है। वह कई प्रतियोगिताओं में बड़े अधिकारियों को आमंत्रित कर अपना रसूख कायम किए हुए है

Related Articles

Back to top button
Translate »