रिश्वत लेते हुए अधिशासी अभियन्ता एवं सहायक अभियन्ता गिरफ्तार
देवभूमि मीडिया ब्यूरो। आज हल्द्वानी विजिलैंस को एक और कामयाबी हाथ लगी है। विजिलैंस की टीम ने रिश्वत लेते हुए
लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता और अधिशासी अभियंता को गिरफतार किया है।
दरअसल शिकायतकर्ता ने अपने रैस्टोरैंट का बार लाईसेंस बनवाने के लिए आवेदन किया था। जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी से आख्या तो प्राप्त हो गई लेकिन लोकनिर्माण विभाग से सहायक अभियंता हितेश काण्डपाल और कालाकोटी अधिशासी अभियंता महिपाल सिह ने शिकायतकर्ता से 3 लाख रूपए की डिमांड की। शिकायतकर्ता के निवेदन पर दोनों अनापत्ति प्रमाण पत्र देने को राजी हो गए। वहीं विजिलैंस को सूचना देने और जानकारी सही पाए जाने पर विजिलैंस की टीम ने आज दोनों कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी रोजश भट्ट ने बताया कि यदि कोई भी सरकारी अधिकारी और कर्मचारी भ्रष्टाचार और रिश्वत की डिमांड करता है तो बिना किसी भय के भ्रष्टाचारियों/भ्रष्टाचार के विरूद्ध शिकायत करें। सतर्कता विभाग उत्तराखण्ड शासन द्वारा भ्रष्टाचार के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने लोगों की सुविधा के लिए हैल्पलाइन नम्बर भी जारी किये गये हैं- हेल्प लाईन नं0 1064, What,s App No- 9456592300, पुलिस अधीक्षक सतर्कता मु0 0135-2725535, मो0न0-9456591883, पुलिस अधीक्षक सतर्कता सैक्टर देहरादून 0135-2725424 मो0न0-9456591894 व पुलिस अधीक्षक सतर्कता सैक्टर हल्द्वानी 05946-246372 मो0न0-9456592297 ।