आबकारी विभाग की टीम ने छापे में दो करोड़ की पकड़ी शराब

हल्द्वानी : जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम ने गौजाजाली क्षेत्र के एक गोदाम पर छापा मारकर 5000 पेटी देशी और अंग्रेजी शराब पकड़ी है । पकड़ी गयी शराब की कीमत 2 करोड़ से अधिक बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि गौजाजाली क्षेत्र में शराब का गोदाम है।
मुखबिर की सूचना पर एक गोदाम पर छापा मारा जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है। गोदाम में बड़े स्तर पर देसी और ब्रांडेड शराब का भंडारण हो रहा था। जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने छापा मारा था। टीम ने जवाहर नाम का चौकीदार हिरासत में लिया है। आबकारी टीम बाकी तस्करों की तलाश में जुटी है।
छापे के बाद जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि गोदाम किसी जय सिंह नाम के आदमी का है और शराब का इस्तेमाल चुनाव में होने की आशंका जताई जा रही है।