DEHRADUNUttarakhandUTTARAKHAND

Ex CM त्रिवेंद्र, विधायक बृजभूषण ने 250 कार्यकर्ताओं, परिजनों के साथ देखी उर्मि नेगी की बथों गढ़वाली फिल्म

Dehradun : पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत , विधायक डोईवाला बृजभूषण गैरोला ने डोईवाला और देहरादून के 250 कार्यकर्ताओं, परिजनों के साथ उर्मि नेगी की बथों गढ़वाली फिल्म को देखा। निर्माता निर्देशक उर्मि नेगी सहित प्रख्यात कलाकार व पूर्व राज्यमंत्री घना भाई आदि अनेक कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फिल्म की पटकथा, निर्देशन, कलाकारों की अभिनय आदि सभी की खुलकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ये फिल्म पलायन की पीड़ा और खाली होते पहाड़ों को दर्शाती है। वे स्वयं इस दर्द से जुड़े हैं इसीलिए उन्होंने होम स्टे, अटल आयुष्मान, घसियारी कल्याण योजना लाकर उस पीड़ा को कम करने का प्रयास किया था।

उन्होने संतोष और प्रसन्नता व्यक्त की कि फिल्म के अंत में इन्हीं योजनाओं के माध्यम से रिवर्स पलायन होते हुए दिखाया गया है। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से इस फिल्म को परिवार सहित देखने की अपील की। साथ ही त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आशा व्यक्त की कि इस प्रकार से अन्य फिल्में भी उत्तराखंड की परिस्थितियों, इतिहास और संस्कृति पर बनेंगी।

Related Articles

Back to top button
Translate »