UTTARAKHAND

देहरादून पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत को प्रशासन ने किया 21 दिन के लिए क्वारान्टाइन

पूर्व सीएम ने कहा, अब क्वारान्टाइन के बाद ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मिल पाएंगे, तब तक मोबाइल से ही बातचीत करके काम चला लेंगे 

ट्वीट किया कि प्रशासन ने मुझे 21 दिन सख्त क्वारान्टाइन के नियमों का पालन करने के लिए कहा है और मैं पालन करूंगा

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को देहरादून पहुंचने पर प्रशासन ने 21 दिन के लिए क्वारान्टाइन कर दिया। रावत ने कहा कि अब क्वारान्टाइन के बाद ही आप और हम सोशल डिस्टेंसिंग के साथ एक दूसरे से मिल पाएंगे, तब तक मोबाइल से ही बातचीत करके काम चला लेंगे। 
देहरादून में प्रशासन ने पूर्व सीएम रावत को 21 दिन सख्त क्वारान्टाइन के नियमों का पालन करने के लिए कहा है। यह बात उन्होंने ट्वीट के माध्यम से साझा की। उन्होंने ट्वीट किया है कि दोस्तों, आप सबका सामीप्य पाने के लिए मैं, देहरादून तो पहुंच गया हूं। प्रशासन ने मुझे 21 दिन सख्त क्वारान्टाइन के नियमों का पालन करने के लिए कहा है और मैं पालन करूंगा।

उन्होंने कहा कि क्वारान्टाइन के बाद ही आप और हम, निकट से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ एक-दूसरे से मिल पाएंगे, तब तक मोबाइल से ही बातचीत करके काम चला लेंगे।
यूं भी हम सब लोगों को सामाजिक दूरी का भी पालन करना चाहिये, मास्क भी पहनना चाहिये, सड़क पर कोई न थूके, इसका भी ध्यान रखना चाहिए और इसके साथ बार-बार हाथ धोने चाहिए और इम्यूनिटी बढ़ाने वाली चीजें को भी खाना चाहिए।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »