PAURI GARHWAL
आज भी नहीं हो रहा काम की बोझ तले दबी पहाड़ की महिलाओं का सही मूल्यांकन: राज्यपाल
महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्थान के स्थापना दिवस का कार्यक्रम
राज्यपाल ने कहा अभिभावक अपने बच्चों को बनाएं संस्कारवान
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
रैंप-शो व प्रदर्शनी की राज्यपाल ने की तारीफ़
समारोह के दौरान संस्था ने महिलाओं की ओर से तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई थी। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया व महिलाओं की ओर से तैयार उत्पादों को सराहा।
कार्यक्रम के दौरान संस्था की ओर से तैयार किए गए वस्त्रों को धारण कर महिलाओं ने रैंप-शो किया, जो गढ़वाली व कुमाऊंनी वेशभूषा पर आधारित था। समारोह में मौजूद जनता ने रैंप-शो की काफी सराहना की।