UTTARAKHAND

तपोवन आपदा के तीसरे दिन बाद भी 172 की अब भी है तलाश,34 शव बरामद, 10 की हुई शिनाख्त

चमोली ग्लेशियर हादसे में 34 शव मिले, 10 की हुई शिनाख्त 

तपोवन बैराज हुआ था तबाह, 250 लोग हुए थे लापता, उनमें से ही मिले 34 शव

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून। उत्तराखंड के चमोली (रैणी) के पास ऋषिगंगा में ग्लेशियर टूटने के बाद हुई तबाही में अब तक 34 लोगों को मौत की पुष्टि हुई है। जबकि  इनमें से 10 शवों की शिनाख्त हो चुकी है। बाकी शवों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं, हादसे में अभी भी 170 लोग लापता हैं ,जिनकी खोज और रेस्क्यू कार्य में एनडीआरएफ,एसडीआरएफ,सेना, आईटीबीपी सहित बीआरओ के जवानों की लगातार दिन और रात कोशिश जारी है।
सुंरग के भीतर मलबा व गाद राहत एवं बचाव कार्यों में लगे जवानों के रास्ते का सबसे बड़ा रोड़ा बना हुआ है यही कारण है कि रैणी-तपोवन त्रासदी में बिजली परियोजना की टनल में तीन दिन बाद भी फंसे लोगों को रेस्क्यू करना कठिन होता जा रहा है। सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी है। सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए सुरक्षा एजेंसियों की ओर से नवीनतम तकनीक के साथ ही खोजी कुत्तों को भी सहारा लिया जा रहा है।
वहीं बरामद शवों के डीएनए सैम्पलिंग और संरक्षण के लिए राज्य एफएसएल की भी मदद ली जा रही है और सभी मानदंडों का पालन किया जा रहा है। बरामद शवों को मोरचरी कर्णप्रयाग, जोशीमठ और गोपेश्वर में रखा गया है। आपदा में लापता हुए लोगों की सूची एवं बरामद हुए शवों की पहचान के लिए अन्य राज्यों की पुलिस से भी लगातार सम्पर्क किया जा रहा है। शवों से मिले आभूषण, टैटू एवं अन्य पहचान चिन्हों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर उन्हें सुरक्षित रखा जा रहा है। जनपद चमोली में स्थापित कन्ट्रोल रूम का नम्बर 01372-251487 एवं मोबाइल नम्बर 9084127503 है।
हादसे मारे गए लोगों के नाम
1- अजय शर्मा (32 वर्ष) पुत्र बाबू लाल निवासी गणेशपुर थाना पिसवा तहसील खेर जिला अलीगढ़, उत्तर-प्रदेश
2- सूरज पुत्र बेचूलाल निवासी बाबूपुर बेलराय कोतवाली तिकोनिया तहसील निखासना जिला लखीमपुर खीरी उत्‍तर-प्रदेश
3- अवधेश (21 वर्ष) पुत्र ललता प्रसाद निवासी इच्छानगर मांझा पोस्ट आफिस सिदाई जिला लखीमपुर (उत्तर-प्रदेश) रित्विक कंपनी जोशीमठ
4- नरेंद्र लाल ( 48 वर्ष) पुत्र तवारी लाल निवासी ग्राम तपोवन, जोशीमठ जिला चमोली उत्तराखंड, रित्विक कंपनी जोशीमठ
5- जितेंद्र थापा (31 वर्ष) पुत्र खेम बहादुर निवासी लच्छीवाला जिला देहरादून (उत्तराखंड), रित्विक कंपनी जोशीमठ
6- दीपक कुमार टम्टा (28 वर्ष) पुत्र रमेश राम निवासी ग्राम भतेड़ा जिला बागेश्वर उत्तराखंड
7- पुलि‍स कास्टेबल बलवीर गड़ि‍या पुत्र हयात सिंह निवासी ग्राम गाड़ी पोस्ट आफिस गौंणा चमोली, उत्तराखंड
8- कांस्टेबल मनोज चौधरी (41 वर्ष) पुत्र स्व.जसवंत सिंह चौधरी निवासी ग्राम बैनोली पोस्ट आफिस बैनोली तहसील कर्णप्रयाग जिला चमोली उत्तराखंड
9- राहुल कुमार (26 वर्ष) पुत्र भगवती प्रसाद निवासी ग्राम रावली महदूत थाना सिडकुल जिला हरिद्वार, उत्तराखंड
10- रविंद्र (35 वर्ष) पुत्र नैन सिंह निवासी ग्राम कालिका बजानी थाना धारचूला जिला पिथौरागढ़ उत्तराखंड

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »