CAPITALUTTARAKHAND

मंगेश घिल्डियाल की जगह अब ईवा श्रीवास्तव होंगी टिहरी की जिलाधिकारी

दो आईएएस अधिकारियों के शासन ने किए ट्रांसफर

आशीष कुमार चौहान को प्रबंध निदेशक गढ़वाल मंडल विकास निगम बनाया 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून : प्रदेश शासन द्वारा आज जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली बुलाए जाने के बाद उनके स्थान पर ईवा आशीष श्रीवास्तव को टिहरी जिले का नया डीएम बनाया गया है। ईवा आशीष श्रीवास्तव देहरादून के जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव की धर्म पत्नी हैं और बहुत ही कर्मठ और जुझारू अधिकारी के रूप में उन्होंने अपनी पहचान बनाई है। 
ईवा आशीष श्रीवास्तव से अपर सचिव सामान्य प्रशासन ,पेयजल निगम और प्रबंध निदेशक गढ़वाल मंडल विकास निगम व संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड का पदभार वापस ले लिया गया है।  
वहीं उत्तरकाशी जिले के तत्कालीन जिलाधिकारी और वर्तमान में अपर सचिव नागरिक उड्डयन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाडा आशीष कुमार चौहान को प्रबंध निदेशक गढ़वाल मंडल विकास निगम बनाया गया है। आशीष कुमार चौहान के पास ये अभी विभाग भी पूर्ववत रहेंगे। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा यह तबादला आदेश जारी किया है।

Related Articles

Back to top button
Translate »