RUDRAPRAYAG

अलकनंदा व मंदाकिनी के संगम स्थल पर मां गंगा की मूर्ति स्थापित

  • -गंगा आरती समिति ने की मूर्ति स्थापित

रुद्रप्रयाग । अब अलकनंदा और मंदाकिनी नदी के संगम स्थल पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को मां गंगा के दर्शन हो पाएंगे। श्री गंगा आरती समिति ने संगम स्थल पर मां गंगा की मूर्ति को स्थापित कर दिया है। गंगा मूर्ति स्थापित होने से अब संगम स्थल की भव्यता अत्यधिक बढ़ गई है।

दरअसल, अलकनंदा और मंदाकिनी नदी का पवित्र संगम स्थल आपदा के बाद से बदहाल स्थिति में है। आये दिन संगम स्थल पर मांग की आरती की जाती है, लेकिन गंगा आरती समिति को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। संगम तक जाने वाला रास्ता भी बदहाल स्थिति में है। सीढ़ीयों पर रेलिंग का निर्माण न होने से श्रद्धालु जान जोखिम में डालकर आवाजाही करते हैं। गंगा आरती समिति के संरक्षक सच्चिदानंद सेमवाल पूर्व से ही संगम की दयनीय स्थिति को लेकर चिंतित थे। पूर्व में श्री सेमवाल के प्रयासों से यहां पर भगवान शिव और नारद की मूर्तियों को भी स्थापित कराया गया और अब मां गंगा की मूर्ति यहां पर स्थापित की गई।

मंगलवार को स्थानीय गंगा आरती समिति ने संगम स्थल पर मां गंगा की भव्य मूर्ति को स्थापित कर दिया है। मूर्ति स्थापित करने के अवसर पर पहुंचे विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि गंगा आरती समिति की सराहनीय पहल से यहां पर मां गंगा की मूर्ति को स्थापित किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि आपदा के बाद से बदहाल संगम की स्थिति को सुधारा जा रहा है। संगम की सौंदर्यता को बढ़ाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जायेगी।

गंगा आरती समिति के संरक्षक सच्चिदानंद सेमवाल ने कहा कि समिति के प्रयासों से यहां पर मां गंगा की मूर्ति को स्थापित कराया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी समय पर संगम में अन्य कार्य भी कराये जाएंगे, जिससे संगम स्थल पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो और पूजा करने में सहूलियत मिले। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय कप्रवाण, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेखा सेमवाल, गंगा आरती समिति के अध्यक्ष केएस रावत, जगदीश भटट, गिरीश भटट, शांती भटट, सुरेशानंद बहुगुणा सहित हजारों श्रद्धालु मौजूद थे। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »