LAW & ORDERsUTTARAKHAND
हाई कोर्ट के आदेश के बाद घांघरिया में वन भूमि पर अतिक्रमण होगा ध्वस्त
अतिक्रमण की जद में आए 49 होटल सहित आधा गुरुद्वारा
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
वन विभाग ने शुरू की अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई
नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क वन प्रभाग के अधिकारी बृज मोहन भारती का कहना है यह पूरी जमीन राष्ट्रीय पार्क के तहत आती है और यहां जितने भी निर्माण हुए हैं इनमें पिछले 50 वर्षों से लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ है।
अब इसको लेकर उत्तराखंड हाई कोर्ट द्वारा हमें निर्देशित किया गया है कि सारे अवैध निर्माण पूरी तरह से ध्वस्त किए जाएं। इसके बाद हमने काम शुरू कर दिया है। उत्तराखंड हाई कोर्ट के आदेश के बाद वन विभाग ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसके लिए पुलिस और प्रशासन से सहयोग मांगा गया है। सहयोग मिलते ही ध्वस्तीकरण शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल सीलिंग शुरू हो चुकी है। स्थानीय 49 लोगों और गुरुद्वारा द्वारा 2।10 हेक्टेयर में अवैध निर्माण है।