शर्मनाक : महिला की हत्या कर शव के साथ दुष्कर्म, कूड़ेदान में फेंककर फरार, अब गिरफ्तार
देहरादून : उत्तराखंड के देहरादून से बेहद हैरान कर देने वाला और झकझोर देने वाला मामला सामने आया ह जहां एक युवक ने महिला की हत्या कर उसके शव के साथ दुष्कर्म किया और शव को कूड़ेदान में फेंककर फरार हो गया। कूड़ेदान में शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। महिला के सिर और पैर में गहरे चोट के निशान मिले थे।
खुलासा : प्रेमिका के कंकाल को मिला इन्साफ : कातिल प्रेमी अरेस्ट
पुलिस ने हत्यारे को पकड़ने के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने हैरान कर देने वाले खुलासे किए, जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई।
आरोपी ने बताया कि, शराब के नशे में उसने न सिर्फ महिला को मौत के घाट उतारा बल्कि उसके साथ दुष्कर्म भी किया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी राजेश देहरादून में एक सुलभ शौचालय का कर्मचारी है। विगत रात रेलवे स्टेशन के पास एक शराब की दुकान पर उसकी मुलाकात एक महिला से हुई। दोनों का साथ शराब पीने का प्रोग्राम बना और आरोपी उसे साथ शराब पिलाने के लिए अपने कमरे पर ले गया। जहां दोनों ने बैठकर शराब पी। इसके बाद आरोपी राजेश नशे में महिला के साथ जबरदस्ती करने लगा। विरोध करने पर महिला ने उसे काट लिया। इससे वह गुस्सा गया और उसने महिला के सिर को तीन से चार बार दीवार पर मारा और सिर पर छोटे सिलेंडर से भी वारकर उसे मौत के घाट उतारा और रेप किया। सुबह जब आरोपी की आंख खुली और नशा उतरा तो उसने देखा कि महिला मृत पड़ी है। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने कूड़ेदान में फेंक कर फरार हो गया।
वहीं इस मामले पर एसपी सिटी देहरादून सरिता डोभाल ने बताया कि, घटना में कई संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है, जिसमें 376 सहित कई गंभीर धाराएं लगाई गई है।