UTTARAKHAND
Election2022:-बड़े भाई ने एक को ही दिया टिकट ,यहाँ से चुनाव लड़ेंगी अनुकृति[VIDEO📺]
देवभूमि मीडिया ब्योरों :-जो लिस्ट फाइनल हुई है उसमें हरक सिंह रावत का नाम नहीं है ऐसे में सवाल यही उठता है कि क्या कांग्रेस नहीं चाहती कि हरक सिंह रावत जैसा नेता विधानसभा में पहुंचे हालांकि हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति को लैंसडाउन से टिकट दिया गया है
पूर्व में हरीश रावत साफ़ कर चुके है एक को ही टिकट दिया जाएगा और हुआ भी वही, आमतौर पर एग्रेसिव रहने वाले और हर बात पर अपनी बात को जोर-शोर से कहने वाले हरक सिंह रावत आज बड़े बुझे मन से पत्रकारों के सवालों का सामना कर रहे थे।