पांच राज्यों में चुनाव का ऐलान 11 दिसंबर को मतगणना

नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान कर दिया है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम और तेलंगाना में 15 दिसंबर से पहले चुनाव संपन्न होंगे। चुनाव तारीखों का एलान होते ही इन राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि छत्तीसगढ़ के चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे। जबकि बाकी राज्यों में चुनाव एक ही चरण में पूरे होंगे। 15 अक्टूबर से पहले चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।छत्तीसगढ में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 12 और 20 नवंबर को, मध्य प्रदेश और मिजोरम में एक चरण में 28 नवंबर को और राजस्थान और तेलंगाना में एक चरण में 7 दिसम्बर को होंगे। सभी राज्यों में मतों की गिनती 11 दिसम्बर को होगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत ने बताया कि इसके साथ ही पांचों राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है। उन्होंने कहा कि इन सभी चुनावों में नयी वीवी पैट मशीनों का इस्तेमाल किया जायेगा। रावत ने बताया कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की 18 सीटों के लिए मतदान 12 नवंबर को और बाकी 72 सीटों के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा।
उल्लेखनीय है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव काफी अहम है। जाहिर है कि इन चुनावों के नतीजों का सीधा असर 2019 के चुनाव पर पड़ सकता है। अभी मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है। वहीं मिजोरम में कांग्रेस की सरकार है।
- कब कहां होगा मतदान…
छत्तीसगढ़ में 12 और 20 नवंबर को होगा मतदान
मध्यप्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को पड़ेंगे वोट
राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को होगी वोटिंग
11 दिसंबर को होगी पांचों राज्यों की मतगणना
- मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा…
15 दिसबंर से पहले मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में चुनावी प्रकिया पूरी हो जाएगी।
चार राज्यों में आज से अचार संहिता लागू
हर बूथ पर सुरक्षाबलों की तैनाती होगी।
वीवीपैट मशीनो का इस्तेमाल किया जाएगा।
- राजस्थान में कुल सीटें
राजस्थान की 200 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा के पास 163 और कांग्रेस तथा अन्य के पास 37 सीटें हैं। जबकि 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा के 165, कांग्रेस के 57, बसपा के चार और तीन निर्दलीय विधायक हैं। मिजोरम की 40 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस 34 विधायकों के साथ सत्तारूढ़ है। तेलंगाना में विधानसभा सीटों की संख्या 119 है।
- मध्य प्रदेश का समीकरण
मध्य प्रदेश में कुल 231 विधानसभा सीटें है। हालांकि इनमें से 230 सीटों पर ही चुनाव होते हैं और बाकी सदस्य को नामित किया जाता है। 2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 166, कांग्रेस को 57, बसपा को 4 और अन्य को तीन सीटें मिली थी।
- छत्तीसगढ़ का सियासी समीकरण
छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं। 2013 में विधानसभा चुनाव भाजपा को 49, कांग्रेस को 39, बसपा को 1 और अन्य को एक सीट मिली थी। रमन सिंह की अगुवाई में भाजपा ने पिछले चुनाव में लगातार तीसरी बार कांग्रेस को मात देकर सरकार बनाई थी। छत्तीसगढ़ में कुल 27 जिले हैं। राज्य में कुल 51 सीटें सामान्य, 10 सीटें एससी और 29 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं।
- मिजोरम में कुल सीटें
पूर्वोत्तर के मिजोरम में कुल 40 विधानसभा सीटे हैं। 2013 के विधानसभा चुनाव में इन 40 सीटों में से कांग्रेस को 34, एमएनएफ को 5 और और एमपीसी को 1 सीट मिली थी। हालांकि इस बार इन तीनों दल के अलावा भाजपा भी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएगी।
- तेलंगाना की सियासी समीकरण
2014 के विधानसभा चुनाव में राज्य की 119 सीटों में से केसीआर की पार्टी टीआरएस को 90 सीटें मिली थी।जबकि कांग्रेस को 13, ओवैसी की पार्टी AIMIM को 7, भाजपा को 5, टीडीपी को 3 और सीपीआईएम को 1 सीट मिली थी। इन बार भी इन्हीं पार्टियों के बीच मुकाबला है।