NATIONALSPORTSUTTARAKHAND

एकता को मिली टी-20 टीम की कमान……

बता दे की अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर एकता बिष्ट को उत्तराखंड महिला टी-20 टीम की कमान सौंपी गई है। एकता बिष्ट को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने बीसीसीआई की सीनियर महिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में राज्‍य की टीम की कमान सौंपी है। और एकता को मिली इस जिम्‍मेदारी के बाद उनके परिवार और अल्मोड़ा शहर के लोगों में खुशी की लहर है।

 

बता दे की 12 अक्टूबर को वडोदरा में हरियाणा के साथ उत्तराखंड की टीम का टी-20 मैच होना है।और इसमें 15 सदस्‍यीय उत्तराखंड टीम एकता बिष्ट के नेतृत्‍व में खेलेगी।

उत्तराखंड की टीम

एकता बिष्ट (कप्तान), मानसी जोशी (उप-कप्तान), पूनम राउत, श्रेयल रोजारियो, प्रीति भंडारी, सारिका कोली, रीना जिंदल, ज्योति गिरी, प्रेमा रावत, अंजलि कठैत, कंचन परिहार, रितिका सुपियाल, अंजलि गोस्वामी, रुचि चौहान और दिव्या बोहरा।

एकता का क्रिकेट करियर

एकता बिष्ट ने महज 6 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।2001 में उन्होंने अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में ज्‍वाइन किया और जहां उन्हें कोच लियाकत अली का सानिध्य मिला। उसके बाद एकता बिष्ट ने अपनी गेंदबाजी से ऐसा जादू बिखेरा ।

हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय महिला
एकता बिष्ट भारत की पहली ऐसी महिला गेंदबाज हैं, जिन्होंने साल 2012 में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मुकाबले में हैट्रिक ली थी. इसके अलावा उन्होंने अपनी फिरकी से पाकिस्तान के खिलाफ दो बार 5 विकेट भी लिए हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »