बता दे की उधमसिंहनगर के सुल्तानपुर पट्टी में पुलिस और एसओजी की टीम ने एक गोदाम में चल रही सीमेंट फैक्ट्री पकड़ी है।टीम ने नकली सीमेंट तैयार कर रहे चार लोगों सहित 6 को पकड़ा है।और इसके साथ ही बड़ी मात्रा में एक्सपायर और नकली सीमेंट बरामद हुआ है।
तो पुलिस ने फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में उपकरण, नकली सीमेंट लदा वाहन और 2 बाइक भी बरामद की है।और नकली सीमेंट को रामपुर जिले से स्वार के रहने वाले व्यक्ति को बेचा जाता था। तो पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
तो टीम को मौके पर 210 कट्टे एक्सपायर्ड सीमेंट, 185 तैयार नकली सीमेंट तथा 218 खाली कट्टे अल्ट्राटेक सीमेन्ट के बरामद हुए। इस दौरान पकड़े गए अरविन्द पाल निवासी नारायणपुर दोहरिया गदरपुर, विनोद, अमर सिंह निवासी बरीराई गदरपुर और इकबाल निवासी मोतियापुर गदरपुर ने बताया कि एक्सपायर्ड सीमेन्ट को पीसकर कट्टो में भरकर इस्लाम निवासी हकीमगंज, स्वार, जिला रामपुर को बेचते है।और वे लोग यह काम फरीद निवासी परमानन्दपुर थाना आईटीआई के साथ मिलकर करते है।तो वही पुलिस ने फरीद के घर से 600 खाली कट्टे अल्ट्राटेक सीमेन्ट के बरामद किए।