UTTARAKHAND

भर्तियों में निशुल्क आयु में मिल सकती है छूट,जानते है पूरी खबर……

बता दे की उत्तराखंड लोक सेवा आयोग जिन चार भर्तियों की विज्ञप्ति अक्तूबर में जारी करेगा, उनमें पुलिस कांस्टेबल को छोड़कर बाकी तीन निशुल्क आवेदन और आयु में छूट का लाभ मिल सकता है। तो वही आयोग की ओर से इस संदर्भ में पत्र भेजकर शासन से दिशा-निर्देश मांगे गए हैं।

तो आयोग के मुताबिक, इन भर्तियों में पुराने के साथ नए उम्मीदवारों को भी मौका दिया जाएगा। और आयोग से पत्र मिलने के बाद शासन ने इस पर काम शुरू कर दिया है। कार्मिक विभाग की ओर से इस पर निर्णय लिया जाना है। सूत्रों के मुताबिक, इन तीनों भर्तियों में सभी आवेदकों को शुल्क से छूट मिलेगी। वहीं, आयु सीमा की कटऑफ डेट अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के विज्ञापन के हिसाब से ही रखी जा सकती है। 

 

 उम्मीदवार

पटवारी-लेखपाल  भर्ती- 1,43,000
फॉरेस्टगार्ड   भर्ती-    1,31,500
सहायक लेखाकार  भर्ती-      26,840

तो राज्य लोक सेवा आयोग का पत्र मिला है, जिसमें आयु और शुल्क पर जानकारी मांगी गई है। और इस पर निर्णय लेने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button
Translate »