चार जिलों में भारी बारिश,आंधी और ओलावृष्टि की चेतावनी
देहरादून : तेज गर्मी के बीच मौसम विभाग ने सोमवार से प्रदेश के चार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही प्रदेश के मैदानी इलाकों में आगामी 48 घंटों में तेज आंधी और ओलावृष्टि की वार्निंग भी जारी की है। ऐसे मौसम में लोगों से संभलकर रहने की सलाह दी गई है।
प्रदेश भर में सोमवार को मौसम के दो रंग देखने को मिले। एक ओर पर्वतीय क्षेत्रों में सोमवार की शाम से बारिश शुरू हो गई तो दूसरी ओर मैदानी इलाकों में तेज धूप ने जीना मुहाल कर दिया। राजधानी में लगातार तीसरे दिन तापमान 39 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
गर्मी के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। दिन में हल्की गर्म हवाओं और उमस ने भी लोगों को परेशान किया। जबकि पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग सहित कई जिलों में सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई।
मौसम विभाग ने मंगलवार से प्रदेश के पिथौरागढ़, नैनीताल, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा मैदानी इलाकों में मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की आंधी चलने और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में दो हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बारिश होगी। उन्होंने जनता से सलाह दी है कि ऐसे मौसम में वह संभलकर रहें।
आगामी तीन दिन प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि से एक ओर मुश्किलें बढ़ सकती हैं तो दूसरी ओर गर्मी से राहत भी मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक छह, सात व आठ जून को ऐसा ही मौसम रहेगा।