Delhi
यहां महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग
- दिल्ली NCR में भूकंप के झटके महसूस किए गए
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सोमवार रात को करीब 11.40 बजे के आसपास भूकंप के झटके आए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.2 मापी गई है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि इसका सेंटर चीन के दक्षिणी शिनजियांग में था। इन झटकों ने लोगों की नींद उड़ा दी। घबराकर लोग अपने घरों से बाहर आ गए। लोगों ने बताया कि उन्होंने अपने बेड को हिलते हुए महसूस किया।
कुछ का कहना था कि उन्होंने दीवार में लगी घर को साफ हिलते देखा। पिछले कुछ समय में दिल्ली-एनसीआर में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। भूकंप के झटके सीमा पार अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भी महसूस किए गए।