उत्तराखंड में आया भूकंप! भूकंप की तीव्रता…
The earth of Uttarakhand shook due to the tremors of the earthquake
देहरादून: :- मंगलवार को उत्तराखंड की धरती भूकंप के झटकों से डोल उठी। उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं सहित देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। देहरादून और उधम सिंह नगर के काशीपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके अलावा दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के डर से लोग घरों से बाहर निकले। भूकंप के झटके कुछ सेकेंड तक महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 5.8 रिक्टर स्केल आंकी गई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया उत्तराखण्ड के वार्षिक कलेण्डर नमामि देवभूमि ‘संकल्प नये उत्तराखण्ड का’ का विमोचन
भूकंप का केंद्र नेपाल रहा। जिसका असर भारत के कई देश हिस्सों में देखा गया. उत्तराखंड के देहरादून, उधमसिंह नगर के काशीपुर, चमोली के जोशीमठ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं, दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप आने का समय दोपहर करीब 2.30 बजे बताया जा रहा है।
प्रदेश में शिक्षकों की 2648 पदों की भर्ती पर रोक
अपराहन 2.28 बजे उत्तराखंड के नैनीताल जिले सहित सभी जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, रिक्टर पैमाने पर 5.4 मैग्नीट्यूट तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल में था।
वहीं किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। विगत 12 जनवरी को उत्तरकाशी जिले में भूकंप में झटके महसूस किए गए थे। देर रात करीब 2:12 बजे आए भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी में दर्ज किया गया था। भूकंप की तीव्रता 2.9 मापी गई थी, गत रविवार को भी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई थी, आज आए तेज भूकंप के झटकों ने लोगों को घर से बाहर निकलने पर मजबूर कर दिया। हालांकि अभी तक किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।