DEHRADUNUttarakhand

भर्ती परीक्षाओं पर सीएम धामी ने दिए ये निर्देश..शासन स्तर पर..

CM Dhami gave these instructions on recruitment examinations.

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कुछ सालों के भीतर कई भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक के मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अब उत्तराखंड राज्य सरकार ने नकल विहीन परीक्षा के साथ ही कठोर कानून बनाए जाने की बात कही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भर्ती परीक्षाओं में तेजी लाए जाने के साथ ही शासन स्तर पर हर 15 दिन में समीक्षा बैठक करने के निर्देश दिए हैं।

गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड की झांकी में कुमाऊं का पारंपरिक छोलिया नृत्य की प्रस्तुति

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को निर्देश दिए हैं कि भर्ती परीक्षाओं में तेजी लाने के लिए शासन स्तर पर प्रत्येक 15 दिन में समीक्षा बैठक की जाए. सभी विभागों से रिक्त पदों का पूरा ब्यौरा लेकर जल्द से जल्द अधियाचन के लिए भेजे जाएं. जहां पर तदर्थ और आउटसोर्सिंग आदि के माध्यम से नियुक्तियां होनी हैं, उनमें भर्ती प्रक्रिया में भी तेजी लायी जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राज्य के युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सभी भर्ती प्रक्रियाएं पूर्ण पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित की जाएं.

मुख्यमंत्री ने कहा है कि भर्ती प्रक्रियाओं में अगर कोई भी गड़बड़ी के प्रयास करे, तो उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए. साल 2025 तक उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री राज्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी लगातार समीक्षा की जाए. अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को ड्रग्स फ्री उत्तराखंड बनाने के लिए 15 दिनों में संबंधित विभागों के साथ बैठक करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं.

Related Articles

Back to top button
Translate »