BAGESHWERUTTARAKASHIUttarakhand

उत्तराखंड में दो बार भूकंप के झटकों से डोली धरती, अब इस क्षेत्र में आया भूकंप

उत्तराखंड की धरती आज दो बार भूकंप के झटकों से डोली है. पहले बागेश्वर में सुबह 10 बजकर 22 मिनट पर 2.5 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया तो अब उत्तरकाशी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जिससे लोग घबरा गए. हालांकि, अभी तक कहीं से जान माल के नुकसान की खबर नहीं है.

जानकारी के मुताबिक, उत्तरकाशी में शाम करीब 4 बजकर 56 मिनट पर भूकंप के झटके लगे. जिससे लोग घबरा गए और घरों से बाहर निकले. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 2.8 मैग्नीट्यूड थी. जिसकी गहराई धरती से 5 किलोमीटर नीचे थी. अभी तक कहीं से नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन संबंधित अधिकारी जानकारी जुटा रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »