EXCLUSIVEUTTARAKHAND
पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र के अथक प्रयासों के चलते 60 साल बाद गुलजार हुई गरतांग गली, मिला नया स्वरूप, पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र।

मेरा एक और सपना आज साकार हुआ है। वर्ल्ड हेरिटेज साइट गरतांग गली का पर्यटकों के लिए खुलना सु:खद अहसास: पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र
शीतकालीन पर्यटक की दृष्टि से भी यहां पर “स्नो लेपर्ड पार्क व्यू” स्थापित किया जा रहा है: त्रिवेन्द्र
उत्तराखण्ड। पूर्व मुख्यमंत्री पंहुँचे गरतांग गली आपको बता दें कि एक समय में भारत और तिब्बत के बीच का व्यापार मार्ग रही गरतांग गली लगभग 60 साल पहले बंद कर दी गई थी। इसका इतिहास लगभग 300 साल पुराना है।