PITHORAGARH
जौलजीबी में बारिश के चलते भूस्खलन से दो मंजिला मकान ध्वस्त
कविंद्र सिंह कवि
धारचूला, (पिथौड़ागढ़) : जौलजीबी के दांतूखेड़ा में भूस्खलन के चलते दोमंजिला मकान ध्वस्त हो गया है।इस मकान से सटे छह अन्य मकानों को भीनुकसान पहुंचा है। हादसे में परिवार के लोग बाल-बाल बच गए। सूचना पर पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरफ की टीमें मौके पर पहुंची औररेस्क्यू अभियान चलाया।दांतूखेड़ा जगत सिंह दताल, मदन सिंह दताल पुत्र राम सिंह दताल का दोमंजिला मकान है। मकान की छत पर पार्किंग भी बनाई गई है।
बृहस्पतिवार को मकान में रहने वाले लोग सुबह साढ़े आठ बजे नाश्ता कर रहे थे। इसी बीच उन्हें पहाड़ी के दरकने की आवाज सुनाई दी। इस पर घर में मौजूद लोग और आसपास के घरों मेंरहने वाले लोग जानबचाकर भागे। इसके बाद दोमंजिले मकान देखते-देखतेमलबे और बोल्डरों से पट गया। भूस्खलन होने पर व्यापार मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र धर्मशक्तू मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
इस पर एसओ भीम भाष्कर आर्या, एसएसबी के कमांडेंट जसपाल, राजकुमार, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची। उन्होंने घटनास्थल पर पहुंच रेस्क्यू अभियान चलाया। भूस्खलन से मकान की ऊपरी मंजिल पूरी तरह ध्वस्त हो गई, जबकि पहली मंजिल तिरछी हो गईहै। इस मकान से लगे प्रधान भागीरथी दताल, बूढ़ाथोकी समेत छह अन्य लोगों के मकानों में भी दरारें आ गई है।
रेस्क्यू टीमों ने ध्वस्त मकान सेसामान निकालने का प्रयास किया। जगत सिंह बैंक में, जबकि मदन सिंह आईटीबीपी में कार्यरत हैं। घर पर उनकी शिक्षिका बहन का परिवार रहता है। उन्होंने अन्यत्र शरण ली हैl पटवारी जीनत अंसारी ने बताया कि मकान पूर्ण रूपसे ध्वस्त हो गया है।