भारी बारिश के चलते मकान के उपर गिरा सड़क का पुस्ता गिरा

- बाल-बाल बचे दो परिवारों के पांच सदस्य
मसूरी : इलाके में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से मसूरी सहित आस -पास के तमाम इलाकों का आम जन जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया। नगर में सोमवार को देर रात्री से शुरू हुई भारी बारिश के चलते मंगलवार दोपहर तक होती रही बारिश के कारण क्यारकुली गांव में एक मकान के छत के उपर सड़क का पुस्ता गिर गया,जिससे छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और मलवा कमरों में भर गया,पत्थरों से हुए छेद से पानी और मलवे के घर के भीतर आ जाने से अंदर रखा सारा सामना नष्ट हो गया। घटना के समय घर के अंदर दो परिवारों के पांच सदस्य मौजूद थे।
दीवार के छत पर गिने के दौरान घर के सदस्य सोये नहीं थे अन्यथा एक बडा हादसा हो सकता था। हालाँकि घर की छत से अचानक पत्थर घर के अंदर आने से घर में मौजूद एक महिला को हल्की चोंटें आ गयी। इस बारे में स्थानीय निवासी रणजीत रावत ने बताया शहर में सोमवार देर रात्री से हो रही बारिश के कारण क्यारकुली गांव में स्थित पावर स्टेशन के पास भूस्ख्लन होने से सडक की सुरक्षा दिवार उदय सिंह के घर की छत पर गिरने से मकान की छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी और मलवा घर के अंदर घुसने से सारा सामान भी नष्ट हो गया,गनिमत रही की घटना के समय घर के सदस्य सोय हुए नहीं थे,जिससे एक बडा हादसा होने से टल गया।
उन्होंने बताया कि ग्रामवासीयों के सहयोग से घर के अंदर का मलवा साफ कर बचे हुए सामान को बाहर निकाला गया। वहीं भवन स्वामी उदय सिंह ने बताया कि उनके मकान के उपर सडक की दिवार गिरने से मकान की छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के साथ ही मलवा घर के अंदर घुस गया,जिससे घर में रखा लाखों का सामान भी खराब हो गया। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से अभी तक मौके पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा। इस संबंध में उनके द्ववारा सरकार से उचित मुआवजे की मांग की गयी है।
वहीं दुसरी ओर शहर में लगातार हो रही बारिश के कारण शहर की अधिकांश सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गई है। मालरोड़ में कई जगह गड्ढे होने से दुघर्टना होने की संभावना बनी हुई है। वहीं सडक पर हुये गड्ढों से स्थानीय लोगों के साथ साथ पर्यटकों को भी भारी परेशानीयों का सामना करना पड रहा है। शहर में पहली बरसात ने ही नगर पालिका प्रशासन और लोक निर्माण विभाग की पोल खुल गई है. शहर की सड़कें कई जगह क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
वहीं मालरोड़ स्थित बडोनी चौक के निकट सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। वहीं बारिश से शहर से जुड़े कई लिंक मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं। खट्टा पानी रोड तो चलने लायक भी नहीं बची, लेकिन पालिका प्रशासन और लोक निर्माण विभाग सड़कों की दशा को सुधारने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है।
इस बारे में स्थानीय निवासी अमित भट्ट ने बताया कि मसूरी की मालरोड सहित अन्य संर्पक मार्गो की पहले से ही दयनीय स्थित बनी हुई थी बारिश के कारण मार्गो के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने से किसी भी समय कोई बडी दुघर्टना घट सकती है,लेकिन बावजूद इसके नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग इस दिशा में कोई भी कार्यवाही करने को तैयार नहीं है।