ENTERTAINMENT

गढ़रत्न नेगी ने किया लोकगायक रजनीकांत के ”कफुवा” का विमोचन

  • लोककथाओं को गीत के माध्यम से एक सूत्र में पिरोया है : नेगी 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : ”भग्यानी बौ ” की अपार सफलता के बाद लोक गायक रजनीकांत सेमवाल द्वारा उच्च हिमालयी  इलाकों के आराध्य देव सोमेश्वर देवता की महिमा पर आधारित गीत ‘कफुवा’ का मंगलवार को उत्तराखंड के जाने माने लोकगायक और गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी ने विमोचन किया। ”कफुवा” एक ऐसी शैली और विधा है जिसकी धुन पर सोमेश्वर देवता अवतरित होते हैं। 

लोक कहानियां हैं कि उच्च हिमालयी इलाकों के आराध्य देव सोमेश्वर देवता कुल्लू हिमाचल ,जम्मू -कश्मीर से होते हुए मुखवा तक भेड़ पालकों के साथ घूमते हुए यहाँ तक आए थे और गंगा स्नान के बाद यहां ”मुखवा” में ही वास करने  लगे।

इस वीडियो के निर्माता और निर्देशकों ने इस वीडियो में उत्तराखंड और हिमाचल के उन स्थानों को प्रमुखता से फिल्माया है जहां-जहां  सोमेश्वर देवता के मंदिर हैं। साथ ही वीडियो में उत्तराखंड की इन अलग-अलग घाटियों की सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक सौंदर्य को वीडियो गीत में बखूबी फिल्माया गया है।

”पहाड़ी दगड़िया” प्रोडक्शन ने इस गीत का फिल्मांकन किया है। इस वीडियो में स्वर रजनीकांत सेमवाल,सिनेमेटोग्राफ व निर्देशन गोविन्द नेगी, सह-निर्देशन सोहन चौहान संगीत रणजीत सिंह द्वारा दिया गया है।

विमोचन के अवसर पर  गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने वीडियो की प्रशंसा करते हुए कहा की आज के समय में अपने उत्तराखंड की सभ्यता संस्कृति को बचाने के लिए इस प्रकार के वीडियो बनना बेहद ही सराहनीय कार्य है।

वहीं वीडियो में अपनी आवाज देने वाले रजनीकांत सेमवाल ने कहा कि उत्तरकाशी में फिल्माए गए इस गीत में बेहद ही सूक्ष्म रूप में सोमेश्वर देवता की महिमा को उन्होंने व पूरी टीम ने परदे पर उतरा है।

वीडियों में निर्देशन देने वाले गोविन्द नेगी ने कफुवा के रूप में सोमेश्वर देवता की अद्भुत शक्तियों के बारे में बताते हुए उत्तरकाशी के विभिन्न स्थानों के बारे में जहां पर की वीडियो शूट हुआ है उसके बारे में जानकारी दी।

इस वीडियो का विमोचन गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी व गंगोत्री विधायक गोपाल रावत द्वारा किया गया। विमोचन कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों ने वीडियो की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए रजनीकांत व टीम को उनके इस कार्य के लिए बधाई दी।

इस मौके पर गंगोत्री मंदिर समिति अध्यक्ष सुरेश सेमवाल,सोमेश्वर देवता के पश्वा,वरिष्ट पत्रकार राजेंद्र जोशी,मयंक आर्य ,मनोज इष्टवाल,हरीश भट्ट,चंद्रशेखर चौहान ,चंदर एस   केंतुरा,विनीत उनियाल,अब्बू रावत,शैलेन्द्र पटवाल,सैंडी गुसाईं, दिवाकर गैरोला आदि मौजूद थे.

 

 

Related Articles

Back to top button
Translate »