सांसद डॉ. निशंक की बेटी बनी सेना में डॉक्टर
देहरादून । उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की पुत्री डॉ श्रेयशी निशंक ने आज विधिवत रूप से सेना में बतौर अफसर आर्मी मेडिकल कोर (AMC) में जॉइन कर लिया है।
डॉ. श्रेयशी निशंक मिलिट्री अस्पताल रुड़की में अपनी सेवाएं देंगी। श्रेयशी ने हिमालयन मेडिकल कोलज से एम बी बी एस की पढ़ाई पूर्ण कर सेना को चुना। रुड़की सैन्य अस्पताल में एक सादे समारोह में निशंक ने अपनी पुत्री को स्टार पहनाये, इस अवसर पर निशंक के पारिवारिक लोग उपस्थित रहे।
गौरतलब हो कि डॉ. निशंक की पुत्री से पहले सूबे के वित्तमंत्री प्रकाश पंत की बेटी नमिता पंत ने सेना की जेएजी ब्रांच (जज एडवोकेट जनरल) में आर्मी अफसर बनकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उत्तराखंड के खड़कोट पिथौरागढ़ निवासी नमिता पंत ने 2012 में एलएलबी के बाद 2016 में एलएलएम किया। इसके बाद इंदौर में एसएसबी क्वालिफाई किया। पूरे देश से सिर्फ चार लड़कियों ने एसएसबी क्वालिफाई किया था। इसमें उत्तराखंड से सिर्फ नमिता का चयन हुआ। इसके बाद एक साल तक नमिता चेन्नई के ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में बीएमटी (बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग) में प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण के उपरांत नमिता को सेना के जेएजी ब्रांच में आर्मी अफसर की उपाधि दी गई है वर्तमान में वे श्रीनगर में अपनी सेवाएं दे रहीं हैं।