NATIONAL

सांसद डॉ. निशंक की बेटी बनी सेना में डॉक्टर

देहरादून । उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की पुत्री डॉ श्रेयशी निशंक ने आज विधिवत रूप से सेना में बतौर अफसर आर्मी मेडिकल कोर (AMC) में जॉइन कर लिया है।

डॉ. श्रेयशी निशंक मिलिट्री अस्पताल रुड़की में अपनी सेवाएं देंगी। श्रेयशी ने हिमालयन मेडिकल कोलज से एम बी बी एस की पढ़ाई पूर्ण कर सेना को चुना। रुड़की सैन्य अस्पताल में एक सादे समारोह में निशंक ने अपनी पुत्री को स्टार पहनाये, इस अवसर पर निशंक के पारिवारिक लोग उपस्थित रहे।

गौरतलब हो कि डॉ. निशंक की पुत्री से पहले सूबे के वित्तमंत्री प्रकाश पंत की बेटी नमिता पंत ने सेना की जेएजी ब्रांच (जज एडवोकेट जनरल) में आर्मी अफसर बनकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उत्तराखंड के खड़कोट पिथौरागढ़ निवासी नमिता पंत ने 2012 में एलएलबी के बाद 2016 में एलएलएम किया। इसके बाद इंदौर में एसएसबी क्वालिफाई किया। पूरे देश से सिर्फ चार लड़कियों ने एसएसबी क्वालिफाई किया था। इसमें उत्तराखंड से सिर्फ नमिता का चयन हुआ। इसके बाद एक साल तक नमिता चेन्नई के ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में  बीएमटी (बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग) में प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण के उपरांत नमिता को सेना के जेएजी ब्रांच में आर्मी अफसर की उपाधि दी गई है वर्तमान में वे श्रीनगर में अपनी सेवाएं दे रहीं हैं। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »