DEHRADUN

दून ने स्वच्छता रैंकिंग में एक लंबी छलांग लगाई

देवभूमि मीडिया ब्यूरो। 2021 शिक्षा के हब बन चुके दून से हमेशा बेहतर स्वच्छता की उम्मीद की जाती है। हालांकि, यह और बात है कि देश के स्वच्छ शहरों की रैकिंग में दून अभी तक अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाया है। कभी नगर निगम के स्तर पर तो कभी नागरिकों के स्तर पर कमी रह गई। इस दफा नगर निगम ने व्यवस्थाओं में काफी सुधार किया।
यही वजह रही कि दून ने स्वच्छता रैंकिंग में एक लंबी छलांग लगाई है और 100 स्वच्छ शहरों में शामिल हो गया है। इस बार शहर को 82वीं रैंक मिली है। इससे पहले ये 124 थी। वहीं, राज्य की बात करें तो उत्तराखंड में दून पहले स्थान पर है। आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दिल्ली में स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 के परिणाम जारी करेंगे।

उत्तराखंड नगर निगम की रैंकिंग

  • नगर निगम रैंक
  • देहरादून 82
  • रुड़की 101
  • रुद्रपुर 257
  • हल्द्वानी 281
  • हरिद्वार 285
  • काशीपुर 342

पिछले दो साल के स्वच्छता सर्वे पर गौर करें तो साल 2019 में दून 384वें नंबर जबकि साल 2020 में 124वें नंबर पर रहा। इस बार नगर निगम का लक्ष्य अंतिम सौ के भीतर आने का है। नगर आयुक्त अभिषेक रूहेला के मुताबिक नगर निगम के शहर में 32 शौचालय हैं। केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने गुप्त सर्वे में देखा कि शौचालयों में सफाई कैसी है, पानी की उपलब्धता है या नहीं या और शौचालय जनता के लिए खुले रहते हैं या नहीं। शहर के लिए अच्छी बात यह है कि कुछ शौचालयों को सर्वोत्तम पाया गया और सभी को स्वच्छ व सुलभ पाया गया। कहा जा सकता है कि हमारा दून शहर अब खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) हो गया है। यह दून में स्वच्छता की दिशा में बड़ा कदम है। हालांकि, देशभर में दून क्या स्थान पाता है, यह आज ही पता चलेगा।

स्वच्छ सर्वेक्षण में मिलेंगे 500 अंक
ओडीएफ++ का दर्जा बरकरार रहने पर स्वच्छ सर्वेक्षण में दून को 500 अतिरिक्त अंक मिलेंगे। दून के लिए एक और अच्छी बात यह है कि नगर निगम ने गार्बेज फ्री सिटी के लिए स्टार रेटिंग को भी आवेदन कर दिया है। सूत्रों की मानें तो इसमें दून को सिंगल स्टार मिला है।

निरंजनपुर मंडी, आरकेडिया-एक, चकतुनवाला-मियांवाला, रेलवे स्टेशन, श्रीदेव सुमन नगर, ब्रह्मावाला खाला, झंडा बाजार, धर्मपुर मंडी, सालावाला, बिंदाल नाला, आइएसबीटी, एमकेपी, किशन नगर चौक, लालपुल मंडी, इंदिरेश नगर, एलआइसी मंडी, प्रिंस चौक, वीरगिरवाली, धर्मपुर बाजार, भंडारी बाग नाला, मसूरी रोड, रिंग रोड, सहारनपुर रोड, हरिद्वार रोड, रायपुर रोड, गांधी पार्क, एच-ब्लॉक पार्क, वसंत विहार पार्क, डिफेंस कॉलोनी पार्क, मोथरोवाला, नियर रिंग रोड, नियर गांधी पार्क, प्ले ग्राउंड।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »