ट्रैक्टर चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा

देहरादून।
ट्रैक्टर चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा,
घटना को अंजाम देने वाले 02 शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने हरिद्वार से किया गिरफ्तार,
अभियुक्तो के कब्जे से चोरी किया गया टैक्टर हुआ बरामद
अभियुक्तों द्वारा रैकी कर दिया था वाहन चोरी की घटना को अंजाम।
घटना के बाद पुलिस से बचने के लिये मुख्य मार्ग के बजाय गलीयों से होते हुए निकले थे विकासनगर क्षेत्र से बाहर
चोरी के ट्रैक्टर को हरिद्वार ले जाकर दिया था छिपा, बेचने के लिये ग्राहको की कर रहे थे तलाश,
कोतवाली विकासनगर :-
05/11/2025 को रतन सिंह चौहान निवासी डाकपत्थर विकासनगर जिला देहरादून ने थाना विकासनगर पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि 01/11/2025 को उन्होने अपना ट्रैक्टर सं0 – यू0ए0-07-1183 को ठीक कराने के लिए अशोक कौशिक की डाकपत्थर रोड, एल0आई0सी0 ऑफिस के पास स्थित शॉप में छोडा था, किन्तु 04/11/2025 को जब वह अपना ट्रेक्टर लेने के लिए अशोक कौशिक उपरोक्त की ट्रैक्टर मरम्मत शॉप में गये तो ट्रेक्टर वंहा पर मौजूद नहीं मिला तथा ट्रैक्टर शॉप मालिक द्वारा उक्त ट्रेक्टर को किसी अज्ञात द्वारा चोरी करना बताया। शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर थाना विकासनगर में अज्ञात के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 303(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
घटना के अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा थाना प्रभारी विकासनगर को दिये गये निर्देशो के क्रम में थाना विकासनगर पर पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास आने जाने वाले रास्तों के 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेजों को चेक किया गया तथा घटना के संबंध में सुरागरसी/पतारसी करते हुए जानकारी एकत्रित करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों से मुखबिर की सूचना पर 19/11/2025 को घटना को अजांम देने वाले 02 अभियुक्तों (1)-राकेश कुमार पुत्र प्रकाश (2)- रिंकूपाल पुत्र रामशरण को चोरी ट्रेक्टर के साथ भगवानपुर थाना क्षेत्र जनपद हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
पूछताछ का विवरणः-
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि 02/11/2025 को वह दोनो अपने 02 अन्य साथियों सोनू पुत्र रामपाल व मनोज उर्फ काला पुत्र सुरेन्द्र से मिलने विकासनगर आये थे, जहां उन्होने वाहन चोरी की योजना बनाई तथा शाम से ही विकासनगर में अलग-अलग स्थानों पर खडे डम्फर व ट्रेक्टरो की रेकी करनी शुरु कर दी। इस दौरान उन्हें बाजार को आने वाली रोड पर एक खाली प्लाट के पास एक ट्रेक्टर खडा मिला, जिसे उनके द्वारा देर रात्री में मौका देखकर चोरी कर लिया तथा पुलिस व कैमरो से बचने के लिए उक्त टैªक्टर को मेन रोड से न ले जाकर गलियो से होते हुये विकासनगर क्षेत्र से बाहर ले गये जहां से वह उक्त टैªक्टर को लेकर बिहारीगढ से हरिद्वार पहुंचे तथा उनके द्वारा उक्त टैªक्टर को हरिद्वार में ही छिपा दिया जिसके पश्चात उनके 02 अन्य साथी सोनू और मनोज वापस विकासनगर आ गये तथा दोनो अभियुक्त उक्त टैªक्टर को बेचने के लिये हरिद्वार में ही ग्राहको की तलाश करने लगे।
नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
01-राकेश कुमार पुत्र प्रकाश, निवासी चौरा खुर्द थाना गागालेहडी, जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, उम्र 45 वर्ष ।
2- रिंकूपाल पुत्र रामशरण, निवासी ग्राम मण्डावर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 36 वर्ष ।
बरामद माल का विवरणः-
ट्रैक्टर वाहन सं0- यू0ए0-07-1183
पुलिस टीम:-
01- उ0नि0 जावेद हसन
02- उ0नि0 मंयक त्यागी
03- कानि0 ब्रजपाल सिंह
04- कानि0 पवन विष्ट
05- कानि0 रजनीश कुमार
06- कानि0 जितेन्द्र कुमार एसओजी



