DEHRADUNUTTARAKHAND

बंद घर मे हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, घटना को अंजाम देने वाला शातिर नकबजन आया दून पुलिस की गिरफ्त में…

बंद घर मे हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा।

घटना को अंजाम देने वाला शातिर नकबजन आया दून पुलिस की गिरफ्त में।

अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी की गयी लगभग साढ़े 06 लाख रुपये कीमत की ज्वैलरी हुई बरामद।

अभियुक्त सटरिंग का करता है काम, काम पर आने-जाने के दौरान बंद घरो की रैकी कर अपने अन्य साथी के साथ मिलकर दिया था चोरी की घटना को अजांम।

गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूर्व मे भी अन्य अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाना आया प्रकाश में, अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में की जा रही है जानकारी।

सेलाकुई : 07/12/2024 को वादी राघवेंद्र पुत्र कर्म सिंह निवासी हरिपुर सेलाकुई द्वारा थाना सेलाकुई में एक लिखित तहरीर अज्ञात चोर द्वारा उनके घर के ताले तोड़कर घर से ज्वेलरी चोरी कर ले जाने के संबंध में दी गई, जिस पर तत्काल थाना सेलाकुई में मु0अ0सं0-172/24, धारा 331(4)/305 ए बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण तथा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल व उसके आस पास आने जाने वाले मार्गाे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों अवलोकन करते हुए घटना में शामिल संदिग्ध व्यक्तियों के हुलिए की जानकारी की गई। साथ ही पतारसी/सुरागरसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।

देहरादून : 11/12/2024 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त शुभम पवार को घटना में चोरी की गई लगभग 06 लाख रु० कीमत की ज्वैलरी के साथ धूलकोट तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह शटरिंग का काम करता है, उसके द्वारा अपने साथ एक अन्य साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया गया था, अभियुक्त द्वारा काम पर आने जाने के दौरान उक्त बंद घर की रैकी की गई थी तथा उसके उपरांत चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। पूछताछ के दौरान अभियुक्त का पूर्व में भी आपराधिक घटनाओं में जेल जाना प्रकाश में आया है, अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-

1- शुभम पवार पुत्र वीर सिंह निवासी जामणी खाल थाना हिंडोला खाल टिहरी गढ़वाल, हाल निवासी गोरखपुर शिमला बायपास रोड, उम्र 29 वर्ष

विवरण बरामदगी –

1- घटना में चोरी की गई ज्वैलरी
(अनुमानित कीमत 06 लाख रुपए)

पुलिस टीमः-
01- उ0नि0 शैंकी कुमार, थानाध्यक्ष सेलाकुई
02- उ0नि0 अनित कुमार, थाना सेलाकुई
03- कान्स0 शीशपाल
04- कान्स0 सोहन
05- कान्स0 सुधीर
06- कान्स0 उपेंद्र भंडारी

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »