DEHRADUNUttarakhand

दून पुलिस की छापेमारी से स्पा सेंटरों में हड़कंप, 4 स्पा सेंटरों पर जड़े ताले

Doon police raid stirs spa centers, 4 spa centers locked

स्पा सेंटरों पर दून पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है, वहीं एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने स्पा सेंटरों पर चेकिंग अभियान चलाया, इस दौरान पुलिस को 4 स्पा सेंटरों पर भारी अनियमितता मिली, जिसे पुलिस ने ताला लगाकर बंद करवा दिया, साथ ही कई स्पा सेंटरों का चालान भी काटा गया है।

देहरादून: मौसम- इन जिलों में गर्जन व आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी

बता दूं कि देहरादून एसएसपी ने कुछ दिनों पहले स्पा सेंटरों की चेकिंग के अधिकारियों को आदेश दिए थे, जिसके बाद कोतवाली नगर क्षेत्र में 10 स्पा सेंटरों की चेकिंग की गई। जिसमें तत्व स्पा सेंटर, साइलेंट स्पा एंड सैलून, ओजोन थाई पैड और ओसिस स्पा सेंटर के लाइसेंस में अनियमितता पाई गई।

उत्तराखंड: यहां हेड कांस्टेबल ने किया खुद को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास

वहीं पुलिस ने मौके पर ही स्पा सेंटर के मालिक का 83 पुलिस एक्ट में 10 हजार रुपए चालान काटा। साथ ही स्पा सेंटर को बंद कर ताले भी लगाए गए हैं।

इसके साथ ही 5 चालान 83 पुलिस एक्ट में कुल 50 हजार रुपए और 6 चालान 81 पुलिस एक्ट कुल दो हजार का चालान की वसूली की गई।

थाना कोतवाली नगर प्रभारी विद्या भूषण नेगी ने कहा कि स्पा सेंटरों पर समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाकर चलानी कार्रवाई की जाती है, साथ ही स्पा सेंटर को नियम अनुसार चलाने के लिए चेतावनी भी दी जाती है।

Related Articles

Back to top button
Translate »