World News
अमेरिका के ऐसे पहले राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप जिन्हे दो बार करना पड़ा महाभियोग का सामना
प्रतिनिधि सभा में बहुमत से प्रस्ताव पास किया ट्रम्प पर महाभियोग
ट्रम्प समर्थकों को राजद्रोह के लिए उकसाने का लगा आरोप
अब सबकी नजरें सीनेट पर ,अगर यहां भी प्रस्ताव पास हो जाता है, तो डोनाल्ड ट्रंप को नियत समय से पहले ही राष्ट्रपति का पद होगा छोड़ना
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
महाभियोग और सोशल मीडिया पर बैन को लेकर भड़के डोनाल्ड ट्रंप
कैपिटल हिल पर हुए हमले के बाद तमाम सोशल मीडिया मंचों द्वारा प्रतिबंधित किए जाने के बाद अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पहले कभी इतनी खतरे में नहीं थी। उन्होंने कहा, “मुझे 25वें संशोधन से ज़रा सा भी खतरा नहीं है, लेकिन नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके प्रशासन के लिए यह आगे खतरा जरूर बन सकता है।” उन्होंने कहा, ”देश के इतिहास में जानबूझकर किसी (ट्रंप) को परेशान करने के सबसे निंदनीय कृत्य को आगे बढ़ाते हुए महाभियोग का इस्तेमाल किया जा रहा है और इससे काफी गुस्से एवं विभाजन की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इसका दर्द इतना अधिक है कि कुछ लोग इसे समझ भी नहीं सकते, जो कि खासकर इस नाजुक समय में अमेरिका के लिए बेहद खतरनाक है।”