DEHRADUN

ऐसा कोई अमर्यादित व्यवहार ना करें जिससे आमजन के मध्य पुलिस के प्रति कोई नकारात्मक संदेश जाए।

देहरादून।   देहरादून के एसएसपी डॉ योगेंद्र रावत ने बताया है कि 27 जुलाई को बड़ा निर्णय होने वाला है। ऐसे में पुलिस जवानों के परिजन 25 जुलाई को जो प्रदर्शन और बैठक कर रहे हैं, वह गलत है। ऐसे में सभी पुलिसकर्मी कृपया संयम बनाए रखें तथा अनुशासित बल होने के नाते ऐसा कोई अमर्यादित व्यवहार ना करें जिससे आमजन के मध्य पुलिस के प्रति कोई नकारात्मक संदेश जाए।

इसे लेकर परिजनों ने 25 जुलाई को देहरादून में बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाने का निर्णय लिया है।

इसे लेकर सोशल मीडिया में खूब समर्थन जुटाया जा रहा है। परिजनों के इस कदम से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। यही कारण है कि पहले पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने वीडियो जारी कर जवानों को सयंम बरतने की अपील की गई।

इसी कड़ी में आज देहरादून के एसएसपी डॉ योगेंद्र रावत ने सोशल मीडिया में वीडियो जारी कर सभी पुलिस कर्मियों व उनके परिजनों से अपील की गई है कि 4600 ग्रेड पे को लेकर शासन स्तर पर गठित समिति द्वारा जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।

एसएसपी ने अपने संदेश में जहां किसी के बहकावे में न आने की अपील की है, वहीं प्रदर्शन और बैठक में पुलिस कर्मियों की संलिप्तता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की हिदायत भी दी गई है।

Related Articles

Back to top button
Translate »