UttarakhandUTTARAKHAND

DM नैनीताल ने लिया एक्शन, 120 शस्त्र लाइसेंस रद्द

हल्द्वानी- बनभूलपुरा में हुई हिंसा और बवाल के बाद प्रशासन का एक्शन जारी

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बनभूलपुरा क्षेत्र के 120 शस्त्र लाइसेंस किये निरस्त

बनभूलपुरा में 300 घरों में ताला लगा घर छोड़कर गए लोग

हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर रुकने लगी अब सभी ट्रेन

बनभूलपुरा क्षेत्र को छोड़कर हल्द्वानी शहर के सभी स्कूल और कॉलेज खुले

दंगाइयों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम की दबिश लगातार जारी

बनभूलपुरा क्षेत्र में अब भी लगा है कर्फ्यू, सील है सभी चौराहे

घटना के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक कि अब तक नहीं हो पाई गिरफ्तारी

केंद्र सरकार से मांगी गई अतिरिक्त पैरामिलिट्री फोर्स भी पहुंची हल्द्वानी

हालातों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और डीजीपी बनाये हुए हैं अपनी नजर।

हल्द्वानी से संवाददाता मुकेश कुमार : बनभूलपुरा हिंसा के बाद प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। अभी भी बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्फ्यू लागू है। फिलहाल हल्द्वानी शहर में हालात सामान्य है, सभी बसे, टैक्सी निजी गाड़ियां, ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है।

हालांकि पुलिस लगातार बॉर्डर पर चेकिंग कर रही है। लोगों की जांच पड़ताल कर उनकी आईडी प्रूफ चेक कर रही है उनकी फोटो खींच पुलिस अधिकारियों को भेज रहे हैं। बताया जा रहा है कि यातायात व्यवस्था शुरू होने के बाद दंगाई हल्द्वानी से फरार हो सकते हैं जिसको देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है।

पुलिस ने इस दंगे में शामिल 30 उपद्रवियों को अभी तक गिरफ्तार किया है। बड़ी संख्या में पुलिस ने उपद्रवियों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की, लेकिन बड़ी खबर यह निकल कर आ रही है कि जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कड़ा एक्शन लेते हुए थाना बनभूलपुरा के अंतर्गत 120 शस्त्र लाइसेंस कैंसल कर दिए हैं।

बताया जा रहा है कि मामले की संवेदनशीलता और हालातों को देखते हुए यह लाइलेन्स कैंसल का निर्णय लिया गया है। ऐसे में वहां के 120 शस्त्र लाइसेंस कैंसल कर दिए गए हैं। फिलहाल अभी वहां पर कर्फ्यू जारी है, लेकिन जरूरत के सामान को प्रशासन द्वारा वहां के रहने वाले लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी और शस्त्र लाइसेंस की जांच की जा रही है और उन पर भी कार्रवाई।

Related Articles

Back to top button
Translate »