UTTARAKASHIUttarakhand
यहां DM ने किए ट्रांसफर, इन अधिकारियो को सौपी ये जिम्मेदारी
उत्तरकाशी : जिलाधिकारी डा. मेहरबान सिंह बिष्ट ने भटवाड़ी और डुंडा के उपजिलाधिकारियों के स्थानांतरण और नई तैनाती के फलस्वरूप उपजिलाधिकारी भटवाड़ी बृजेश कुमार तिवारी को नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट उत्तरकाशी तथा उप जिलाधिकारी डुंडा नवाजिश खलीक को नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ का प्रशासक नियुक्त किया है।
इस बावत जारी आदेश के अनुसार जिले के नगर निकायों में प्रशासकों की नियुक्ति के लिए गत 29 दिसंबर को जारी आदेश इस सीमा तक संशोधित किया गया है।