UTTARAKHAND

गुलदार का कहर: गौशाला गए किसान पर हमला, 200 मीटर दूर झाड़ियों में मिला क्षत-विक्षत शव

उत्तराखंड।

मृतक किसान गौशाला गए थे। जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर तलाश शुरू की। उन्हें गोशाला से के पास खून पड़ा दिखा।

करीब 200 मीटर दूर मनवर का शव पड़ा दिखा, जो गुलदार के हमले में क्षत-विक्षत हो चुका था। घर के एकमात्र कमाऊ व्यक्ति मनवर खेतों में हल चलाते थे। उनकी बेटी की शादी हो चुकी है और बेटा देहरादून में पढ़ता है।

घटना की सूचना पर विधायक भरत सिंह चौधरी, पालिका अध्यक्ष संतोष रावत, जिला पंचायत सदस्य गंभीर बिष्ट, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख सुभाष नेगी व वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने वन विभाग से गुलदार को आदमखोर घोषित करने, गांव में पिंजरा लगाने व मृतक के एक परिजन को रोजगार देने की मांग की।

पीड़ित परिवार को तात्कालिक मुआवजा राशि के तहत 1 लाख 80 हजार का चेक प्रदान किया गया है। गांव में पिंजरा लगाया जा रहा है। क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) व आरआरटी (रेपिड रिस्पांस टीम) गठित कर दी है। गुलदार के लार का सैंपल ले लिया गया है।

– रजत सुमन, डीएफओ

Related Articles

Back to top button
Translate »