PAURI GARHWAL
आदमखोर गुलदार से अकेले भिड़ने वाली राखी को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार देने की जिलाधिकारी पौड़ी ने की संस्तुति

बेटी राखी की वीरता पर उत्तराखंड है गौरवान्वित : मुख्यमंत्री
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि राखी ने साहस का जो परिचय दिया वह सम्मानित होने की पात्र है। कहा कि इस संबंध में प्रमुख सचिव गृह को संस्तुति पत्र भेज दिया गया है।