UTTARAKASHI

जिला पंचायत उत्तरकाशी अध्यक्ष पद पर जशोदा राणा की बहाली के बाद हुई खींचतान खत्म !

एक दिन पहले ही उपाध्यक्ष ने हाईकोर्ट के आदेश पर संभाली थी अध्यक्ष की कुर्सी 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

उत्तरकाशी। जिला पंचायत उत्तरकाशी का अध्यक्ष पद काफी लम्बे समय से जहां विवादों में था वहीं इसके लिए चल रही उठापटक के बीच बुधवार को एक बार फिर जशोदा राणा ने जिला पंचायत अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया है। जबकि एक दिन पहले ही उपाध्यक्ष प्रकाश रमोला ने हाईकोर्ट के आदेश पर अध्यक्ष का पदभार संभाला था।

सच्चाई की हुई जीत : जसोदा 

जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा ने कहा कि सच्चाई की जीत हुई है। मेरे पर कोई भ्रष्टाचार के आरोप नहीं थे। न्यायालय पर पूरा भरोसा था, इसी कारण उन्हें न्याय मिला है। विरोधियों से सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगी की नारी को कमजोर मत समझना। नारी शक्ति का अपमान नहीं बल्कि सम्मान करें। तभी बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का कथन भी सार्थक होगा।

गौरतलब हो कि जिला पंचायत उत्तरकाशी में अध्यक्ष पद को लेकर लंबे समय से विवाद की स्थिति बनी हुई थी। जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा ने बीते साल निकाय चुनाव लड़ने के लिए अपने गांव की मतदाता सूची से नाम कटवाकर बड़कोट नगर पालिका में जोड़ने के लिए आवेदन किया था। उनका नाम कंसेरू गांव से तो काट दिया गया, लेकिन बड़कोट में नहीं जोड़ा गया। मामला हाईकोर्ट में पहुंचा और वहां देहरादून निगम की मतदाता सूची में भी नाम दर्ज होने के आधार पर जशोदा राणा की अपील खारिज हो गई। हालांकि बाद में देहरादून की सूची से भी उनका नाम हटा दिया गया। इसके बाद से ही उन्हें अध्यक्ष पद से हटाने की उठापटक चल रही थी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद पंचायती राज निदेशालय ने जशोदा राणा को अध्यक्ष पद से हटाकर उनके स्थान पर जिला पंचायत के कार्यों के संचालन के लिए तीन सदस्यीय समिति तैनात की थी।

इसके विरोध में उपाध्यक्ष प्रकाश रमोला ने हाईकोर्ट में अपील की थी। इसका निस्तारण करते हुए बीते 11 जून को हाईकोर्ट ने प्रकाश रमोला को अध्यक्ष पद का कार्यभार सौंपने के आदेश दिए थे। इसमें उन्हें कोई बड़ा वित्तीय एवं प्रशासनिक निर्णय लेने से प्रतिबंधित किया गया था। साथ ही जशोदा राणा को अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने और इसके आधार पर अध्यक्ष पद पर बहाली का प्रकरण पंचायतीराज निदेशक के समक्ष प्रस्तुत करने का आदेश दिया था। इस आदेश के बाद बीते मंगलवार को ही उपाध्यक्ष प्रकाश रमोला ने उत्तरकाशी पहुंचकर अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया।

अब बुधवार को निदेशक पंचायती राज ने जशोदा राणा का नाम कंसेरू की मतदाता सूची में दर्ज करने के साथ ही उन्हें पुन: अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कराने का आदेश जारी कर दिया। जशोदा राणा ने बुधवार दोपहर में उत्तरकाशी पहुंचकर एक बार फिर अध्यक्ष का पद संभाल लिया है। हालांकि बुधवार को हुई जिला योजना की बैठक में प्रकाश रमोला बतौर जिला पंचायत अध्यक्ष ही शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button
Translate »