UTTARAKASHI
जिला पंचायत उत्तरकाशी अध्यक्ष पद पर जशोदा राणा की बहाली के बाद हुई खींचतान खत्म !

एक दिन पहले ही उपाध्यक्ष ने हाईकोर्ट के आदेश पर संभाली थी अध्यक्ष की कुर्सी
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
उत्तरकाशी। जिला पंचायत उत्तरकाशी का अध्यक्ष पद काफी लम्बे समय से जहां विवादों में था वहीं इसके लिए चल रही उठापटक के बीच बुधवार को एक बार फिर जशोदा राणा ने जिला पंचायत अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया है। जबकि एक दिन पहले ही उपाध्यक्ष प्रकाश रमोला ने हाईकोर्ट के आदेश पर अध्यक्ष का पदभार संभाला था।
सच्चाई की हुई जीत : जसोदा
जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा ने कहा कि सच्चाई की जीत हुई है। मेरे पर कोई भ्रष्टाचार के आरोप नहीं थे। न्यायालय पर पूरा भरोसा था, इसी कारण उन्हें न्याय मिला है। विरोधियों से सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगी की नारी को कमजोर मत समझना। नारी शक्ति का अपमान नहीं बल्कि सम्मान करें। तभी बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का कथन भी सार्थक होगा।