UTTARAKHAND

समाज में बढ़ती तलाक की प्रवृत्ति पर मंथन: हरिद्वार में देवभूमि विकास संस्थान की बैठक आयोजित

समाज में बढ़ती तलाक की प्रवृत्ति पर मंथन: हरिद्वार में देवभूमि विकास संस्थान की बैठक आयोजित

हरिद्वार।

Devbhoomi Vikas Sansthan के तत्वावधान में हरिद्वार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य समाज में तेजी से बढ़ रही तलाक की प्रवृत्ति पर चिंतन करना और उसके समाधान तलाशना रहा। यह बैठक परम पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज के पावन सान्निध्य में सम्पन्न हुई।

“विवाह केवल सामाजिक अनुबंध नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक यात्रा है”, अतः प्री-वेडिंग काउंसलिंग आज की आवश्यकता है। इस दिशा में चार प्रमुख वर्गों, विवाह योग्य युवक-युवतियाँ, कॉलेज में प्रवेश लेने वाले युवा, माता-पिता और तलाक से गुज़रे लोगों का विशेष मार्गदर्शन किया जाएगा।

आज लिव-इन रिलेशनशिप की बढ़ती प्रवृत्ति समाज के लिए अत्यंत चिंताजनक है और युवाओं को सही दिशा देने हेतु संस्थागत प्रयासों की आवश्यकता है।

देवभूमि विकास संस्थान शीघ्र ही प्री-वेडिंग काउंसलिंग सत्रों की श्रृंखला आरंभ करेगा ताकि वैवाहिक जीवन को सशक्त किया जा सके।

Related Articles

Back to top button
Translate »