UTTARAKHAND

आपदा घोटाले का सूत्रधार आज बने भाजपा के प्राण : हरीश रावत

किसी भी तरह से सत्ता पाने के लिए भाजपा ने छोड़े अपने सारे आदर्शः सीएम हरीश रावत  

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून । मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि परिवारवाद को दरकिनार करने वाली भारतीय जनता पार्टी ने आज अपनी सूची में परिवारवाद को ही बढ़ावा दिया है और जिनके पास सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स विभाग है व राजनीति और दलबदल के मैदान में  कोई भी कारीगरी दिखा सकते हैं।

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि दस दिन पहले ही भाजपा दावा कर रही थी कि परिवारवाद को बढ़ावा नहीं देंगें उसी भाजपा की सूची में परिवारवाद को महत्ता दे दी गयी है। यही नही, भाजपा यह भी दावा करती रही है कि पार्टी में शामिल करने से पहले वे आवेदक की बैक ग्राउन्ड जांच-पडताल के बाद ही आवेदन स्वीकार करते हैं लेकिन चार घंटे में भाजपा ने यशपाल आर्य को सदस्यता दिलायी और टिकट भी दे दिया। आर्य की अगर मुझसे अपने परिवार को ही लेकर नाराजगी है और नाराज हो कर वह भाजपा में गये हैं तो यह नाराजगी भाजपा को ही मुबारक हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश में यह भाजपा ने कई बार यह नारा दिया कि ‘जबसे आये बहुगुणा तब से भ्रष्टाचार बढ़ा सौ गुणा’ और यही बहुगुणा भाजपा में सबसे गुणी और उनके रणनीतिकार हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने विधानसभा 12 बार ठप्प की वो भी विभिन्न घोटालों को ले कर । इनमें भाजपा जिन्हे आपदा घोटाले का सूत्रधार कहती थी वो आज भाजपा के प्राण हैं। भूमि घोटाले, बीज घोटाले के आरोपी आज भाजपा के चहेते हैं। पाॅली हाउस घोटाला उठा कर भाजपा ने विस ठप की थी और जिस दंपत्ति का शब्द श्रृंगार किया था उन्ही तत्कालीन मंत्री के पति को टिकट दिया गया। जिन यशपाल आर्य पर खनन के अलावा नोटबंदी के दौरान सहकारी बैंकों में बड़ी मात्रा में नोट जमा करने के आरोप लगाये थे उन्हें कुछ ही घंटे में टिकट दे दिया। कांग्रेस से भाजपा में गये मंत्रियों व विधायकों के संदर्भ में रावत ने कहा कि इतिहास बहादुरों को याद रखता है भगोड़ों को नहीं।

रावत ने कहा कि यह चुनाव उत्तराखण्डियत और खण्ड-खण्ड भाजपा के बीच है। कांग्रेस उत्तराखण्डियत के एजेंडे को लेकर चल रही है। पिछले ढाई साल में मेरे समक्ष कई चुनौतियां, बाधाएं आयी लेकिन मैंने आपदाग्रस्त राज्य को सुव्यवस्थित करने को प्राथमिकता दी। राज्य आंदोलन के समुचित समाधान के लिए और उत्तराखण्डियत के एजेंडे पर जनता हमें पूर्ण और स्वस्थ्य बहुमत दे।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस  संगठन एक मजबूत बुनियाद पर खड़ा है। कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया है कि टिकट किसी को भी मिले, हर कार्यकर्ता को निस्वार्थ भाव से प्रत्याशियों के लिए मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपनी जो सूची जारी की है उससे प्रतीत होता है कि भाजपा ने चुनाव से पहले ही हार मान ली है। वहीं यशपाल आर्य के भाजपा में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आर्य को पार्टी ने क्या नहीं दिया फिर भी उन्होंने अपने और पुत्र के हित को सर्वोपरि मान कर भाजपा ज्वाइन की। पत्रकार वार्ता के दौरान  सुरेंद्र कुमार, मथुरा दत्त जोशी आदि मौजूद रहे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »