DEHRADUNPOLITICSUttarakhand

मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में आपदा प्रभावितों को बांटी गई आर्थिक सहायता

मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में आपदा प्रभावितों को बांटी गई आर्थिक सहायता

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन और डीएम सविन बंसल के निर्देश पर आपदा प्रभावितों को आर्थिक सहायता बांटी गई।

डीएम ने दुर्गम क्षेत्र फुलैत, छमरोली भ्रमण के दौरान किए थे स्पेशल  तहसीलदार, बीडीओ तैनात।

फुलैत में कुल 39 प्रभावितों को 548000 तथा ग्राम छमरोली में 48 प्रभावितों को 647500 रुपए की आर्थिक सहायता वितरित की गई।

 

ग्राम फुलैत में 16 प्रभावितों को अनैतिक सहायता कुल 80 हजार रुपए, 02 भवन सहित गोशाला के 6हजार रुपए, 03 पूर्ण क्षतिग्रस्त भवनों के 360000 रुपए, 5 फसल क्षति के 11 हजार रुपए, 13 फसल क्षति एवं भूमि कटान के 91हजार रुपए दिए गए।

ग्राम छमरोली में 10 प्रभावितों को 50 हजार की अहेतूक सहायता,15 भवन आंशिक क्षतिग्रस्त 97500 रुपए, 3 भवन पूर्ण क्षतिग्रस्त 360000रुपए,फसल एवं भूमि कटान के 140000 हजार रुपए तथा ग्राम चामासरी में 14 प्रभावितों को 70000 रुपए की अहैतूक सहायता प्रदान की गई

इस प्रकार ग्राम फुलैत में कुल 39 प्रभावितों को 548000 रुपए की सहायता

ग्राम छमरोली में 48 प्रभावितों को 647500 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। ग्राम छमरौली एवं ग्राम फुलैत का सर्वे  जारी है जो आज पूर्ण कर लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »