NATIONAL

जानिए DGP उत्तराखंड अनिल रतूड़ी आखिर क्यों एक दिन के लिए बने पंजाब पुलिस से सब इंस्पेक्टर

नेम प्लेट पर हरजीत सिंह प्रदर्शित कर उनके शौर्य का  किया सम्मान 

डीजीपी अनिल के रतूड़ी पुलिस ने हरजीत की नाम पट्टी लगा पुलिस कर्मियों को पढ़ाया कर्तव्यपरायणता का पाठ

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून : उत्तराखंड पुलिस के पुलिस महानिदेशक  यानि डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी की ऐसी क्या मजबूरी थी जो उन्हें एक दिन के लिए पंजाब पुलिस का सब इंस्पेक्टर बनना पड़ा।  यह ख़बर पढ़कर चौंक गए होंगे ना आप लेकिन यह बात सोलह आने सच है, सोमवार को उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी को उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में जिस किसी ने भी देखा वो दंग रह गया उन्होंने अपने सीने पर लगी नाम पट्टिका इसमें हमेशा अनिल के.रतूड़ी लिखा होता था उसकी जगह सोमवार को हरजीत सिंह लिखा हुआ था।  लोगों का आश्चर्य भी सही था और वे देख भी वही रहे थे जो लिखा हुआ था लेकिन वे तो डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ही थे।
दरअसल सोमवार को उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक  ने पंजाब पोलिस के उस जांबाज़ पुलिस सब इंस्पेक्टर को उसकी कर्तव्यपरायणता के लिए सलाम कर यह नाम पट्टिका अपने सीने पर लगायी कि सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह ने अपनी जान की परवाह न करते हुए पुलिस ड्यूटी के दौरान सेवा निहंगों द्वारा उनका हाथ तक काट दिया गया था। जिसे बाद में पीजीआई चंडीगढ़ में लगभग आठ घंटे के जटिल शल्य चिकित्सा के बाद जोड़ दिया गया है।
पंजाब पुलिस के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने इस सम्बन्ध में पुलिस का हौसला बढ़ाने और उन्हें कर्तव्य के प्रति समर्पित रहने के उद्देश्य से पत्र भेजकर सहयोग के लिए कहा था , ताकि पुलिस कर्मियों में अपने कार्य के पार्टी उत्साह जागृत किया जा सके , इस क्रम  में उत्तराखंड अनिल कुमार रतूड़ी ने सोमवार को अपनी नेम प्लेट पर हरजीत सिंह प्रदर्शित कर उनके शौर्य का सम्मान किया।

Related Articles

Back to top button
Translate »